रणबीर कपूर-नीतू कपूर से लेकर रोहित सराफ-अनीता सराफ तक: बॉलीवुड के मां-बेटे की जोड़ियां

Bollywood News: रोहित और उनकी माँ अनीता सराफ का रिश्ता बेहद भावुक और दिल से जुड़ा हुआ है. हाल ही में रोहित ने उनके साथ स्वर्ण मंदिर की एक शांत तस्वीर साझा की, जिससे ये साफ जाहिर होता है कि उनके लिए "घर" वहीं होता है जहां मां होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Bollywood News: चाहे वह मंदिर में आशीर्वाद लेना हो या रेड कारपेट पर साथ चलना, ये बॉलीवुड स्टार्स साबित करते हैं कि चाहे आप कितने भी मशहूर क्यों न हो जाएं, आपकी मां हमेशा आपकी सबसे बड़ी ताकत और सहारा बनी रहती हैं.

रोहित सराफ और अनीता सराफ

रोहित और उनकी माँ अनीता सराफ का रिश्ता बेहद भावुक और दिल से जुड़ा हुआ है. हाल ही में रोहित ने उनके साथ स्वर्ण मंदिर की एक शांत तस्वीर साझा की, जिससे ये साफ जाहिर होता है कि उनके लिए "घर" वहीं होता है जहां मां होती हैं. अनीता हमेशा से उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम रही हैं. शांत, सुरक्षा देने वाली और उनके सफर की सबसे अहम हिस्सा.

रणबीर कपूर और नीतू कपूर

एक सदाबहार जोड़ी, नीतू कपूर ने हमेशा रणबीर के जीवन में एक मार्गदर्शक और भावनात्मक आधार की भूमिका निभाई है. चाहे 'कॉफी विद करण' हो या कपूर फैमिली का कोई जश्न, दोनों की मौजूदगी हमेशा प्यार, समझदारी और गर्मजोशी से भरी होती है.

इब्राहिम अली खान और अमृता सिंह

इब्राहिम और उनकी माँ अमृता सिंह का रिश्ता बेहद अपनापन और सादगी से भरा हुआ है. मीडिया से दूर रहने वाले इब्राहिम जब भी अपनी माँ के साथ दिखाई देते हैं. पारिवारिक आयोजनों या साधारण आउटिंग्स में उनका आपसी भरोसा और लगाव साफ झलकता है. जैसे-जैसे इब्राहिम फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं, अमृता का स्थिर समर्थन और मजबूती उनकी नींव बनी हुई है.

Advertisement

विक्की कौशल और वीना कौशल

जमीन से जुड़ी और स्नेही, वीना कौशल विक्की की भावनात्मक दुनिया का केंद्र हैं. फिल्म रिलीज से पहले पूजा हो या सोशल मीडिया पर मस्ती भरे पल, मां-बेटे की यह जोड़ी बिना किसी बनावट के अपने रिश्ते को बखूबी ज़ाहिर करती है.

कार्तिक आर्यन और माला तिवारी

कार्तिक अपनी माँ को सेलिब्रेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते चाहे वो सेल्फी हो, अवार्ड नाइट हो या मजेदार बर्थडे पोस्ट. माला तिवारी सिर्फ माँ नहीं, बल्कि त्योहारों, मंदिर यात्राओं और फिल्मी आयोजनों में उनकी सबसे करीबी साथी भी हैं.

Advertisement

ईशान खट्टर और नीलिमा अजीम

कला में रचे-बसे इस मां-बेटे के रिश्ते में एक आध्यात्मिक और रचनात्मक जुड़ाव है. जब भी वे पब्लिक में बातचीत करते हैं, वह प्यार, रचनात्मकता और आत्म-विकास का एक खूबसूरत संवाद बन जाता है. इन सितारों ने भले ही शोहरत और ग्लैमर की ऊंचाइयां छू ली हों, लेकिन अपनी मांओं के साथ उनका रिश्ता यह दिखाता है कि वे आज भी दिल से जमीन से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 'रामायण' की मंथरा ने कहा- 'मेरा अपना खुद का एक कंफर्ट जोन..'