Aditi Shetty Exclusive: 'राणा नायडू 2' की एक्ट्रेस ने बताया नये एक्टर्स के साथ बड़े एक्टर्स कैसा करते हैं व्यवहार?

Rana Naidu 2: अदिति ने कहा कि मैंने काफी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है जैसे अमिताभ बच्चन, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण और काफी नाम शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
aditi shetty with ndtv

Rana Naidu 2: सीरीज राणा नायडू 2 (Rana Naidu 2) में राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal),  सुरवीन चावला (Surveen Chawla) जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. इस सीरीज में एक्ट्रेस आदिति शेट्टी (Aditi Shetty) अहम किरदार करती हुई नजर आई हैं. सीरीज में उनकी लव केमिस्ट्री अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के साथ दिखाई दी है. हाल ही में अदिति शेट्टी ने NDTV के साथ अपने सीरीज और दूसरी चीजों को लेकर काफी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान बड़े एक्टर्स नए एक्टर्स के साथ कैसा व्यवहार करते हैं.

बड़े एक्टर्स ऐसा व्यवहार करते हैं ?

अदिति ने कहा कि मैंने काफी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है जैसे अमिताभ बच्चन, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण और काफी नाम शामिल हैं. सबके साथ काम करके मेरा शानदार एक्सपीरियंस रहा है. ये सभी एक्टर्स बहुत फ्रेंडली हैं. ये लोग बहुत ही जमीन से जुड़े होते हैं. इन लोगों में कोई दिखावा नहीं होता, कोई एटीट्यूड नहीं होता. इनके साथ काम करके मुझे कभी भी ऐसा फील नहीं हुआ है.

Advertisement

नये एक्टर्स को क्या मुश्किलें आती हैं ?

अदिति ने आगे कहा कि हर कोई एक्टर की अपनी एक जर्नी होती है. अगर मैं अपनी बात करूं तो पहले मैंने टेलीविजन किया है तो मुझे टेलीविजन में ही काम मिला. लेकिन बहुत से डायरेक्टर ऐसे होते हैं जो टीवी वालों को सीरीज या फिल्मों में कास्ट नहीं करते हैं. लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे टेलीविजन में काम करने के बाद भी ओटीटी में काम करने का मौका मिला. उसी को देखने के बाद मुझे सीरीज में किरदार मिला था. एक्ट्रेस आदिति शेट्टी वो नाम है, जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक अपना नाम रोशन किया है. उन्होंने काफी सीरियल्स में काम करने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ रुख किया है. अब दिन पर दिन उनके फैंस फॉलोइंग बढ़ती जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'पंचायत' एक्टर को आया हार्ट अटैक, जानें अब कैसी है तबीयत?