Sheeba Chadha In Ramayan: नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण (Ramayana) इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. बीते देन फिल्म का ग्रैंड इंट्रोडक्शन हुआ, जहां फिल्म की एक झलक दर्शकों को देखने के लिए मिली. इस फिल्म में काफी बड़े दिग्गज एक्टर्स नजर आने वाले हैं. साउथ की सुपरस्टार सई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस शीबा चड्ढा (Sheeba Chadha) भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एनडीटीवी से बात की और फिल्म रामायण के अलावा अपने फिल्मी करियर को लेकर भी काफी कुछ कहा.
'मेरा अपना एक कंफर्ट जोन'
शीबा ने एनडीटीवी से बात करते हुए अपने कंफर्ट जोन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मैंने आयुष्मान खुराना के साथ तीन फिल्मों में नजर आ चुकी हूं. उनके साथ मेरा एक अलग ही कंफर्ट जोन है. वह बहुत ही शानदार एक्टर हैं. उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने को लेकर भी बात कही. उन्होंने बोला कि हम दोनों 'हम दिल दे चुके सनम' में एक साथ काम कर चुके हैं. वह पहले से ही सुपरस्टार थीं. शूट के वक्त ऐश्वर्या राय बहुत ही मिलनसार रहती थीं और उनके साथ काम करने का भी काफी शानदार एक्सपीरियंस था. शीबा फिल्म रामायण में मंथरा के किरदार में नजर आने वाली हैं. उनके फैंस इस किरदार में उनको देखने के लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
'मुझे इतना स्ट्रगल नहीं करना पड़ा'
एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे भगवान की कृपा से बॉलीवुड में इतना स्ट्रगल नहीं करना पड़ा था. लेकिन एक समय मेरे जीवन में ऐसा अभी आया जब मेरे पास बहुत कुछ काम तो नहीं था. लेकिन मैंने किया. शीबा ने बॉलीवुड में अभी तक 25 साल पूरे कर लिए हैं. जहां वह बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: ये हैं अभी तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज, परिवार संग बैठकर नहीं देख सकते