'रामायण' पार्ट 1 की शूटिंग हुई पूरी, भावुक दिखे डायरेक्टर और फिल्म की कास्ट

Ramayan part 1: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें फिल्म के डायरेक्टर, कास्ट और क्रू ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ramayan

Ramayan part 1: फिल्म मेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की आने वाली फिल्म रामायण (Ramayan) सुर्खियों में बनी हुई है. जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, तब से इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेताब नजर आ रहे हैं.  फिल्म का पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह खबर सुनने के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस काफी खुश हो गए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नितेश तिवारी और फिल्म की अन्य कास्ट शूटिंग पूरी होने का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें फिल्म के डायरेक्टर, कास्ट और क्रू ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं. जहां सब सभी लोग काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर और फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे रवि दुबे भी काफी भावुक नजर आए और एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दिए. जश्न मनाते हुए केक भी काटा गया. नीतीश तिवारी, रणबीर कपूर और रवि दुबे ने फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए.

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म

अगर इस फिल्म की रिलीज की बात करें तो फिल्म का पहला पार्ट अगले साल 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाला है. वहीं दूसरा पार्ट साल 2027 में रिलीज हो सकता है. अगर फिल्म की दूसरी कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर के अलावा माता सीता के किरदार में साउथ की एक्ट्रेस सई पल्लवी नजर आएंगी. इसके अलावा भगवान हनुमान के किरदार में सनी देओल नजर आने वाले हैं. रणबीर कपूर के फैंस उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला की मौत से घबराईं राखी सावंत, लड़कियों को दी सलाह