क्या राजेश खन्ना की नातिन बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू? इस प्रोडक्शन हाउस के बाहर आईं नजर

Naomika Saran In Bollywood: हाल ही में नाओमिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह मैडॉक फिल्म्स के बाहर नजर आई हैं. बता दें, नाओमिका, एक्ट्रेस रहीं रिंकी खन्ना की बेटी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Naomika Saran In Bollywood

Naomika Saran In Bollywood: इन दिनों काफी सेलिब्रिटीज के बच्चे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. जिसमें सबसे पहले नाम खुशी कपूर (Khushi Kapoor), इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) जैसे तमाम स्टार किड्स का आता है. दूसरी तरफ जल्द ही राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की नातिन नाओमिका सरन (Naomika Saran) अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उनको एक प्रोडक्शन हाउस के बाहर देखा गया है. जिसके बाद यह खबर आने लगी है कि यह स्टार किड भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है.

क्या राजेश खन्ना की नातिन बॉलीवुड में आएंगी ?

हाल ही में नाओमिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह मैडॉक फिल्म्स के बाहर नजर आई हैं. बता दें, नाओमिका, एक्ट्रेस रहीं रिंकी खन्ना की बेटी हैं. अभी इस बात को लेकर कोई भी ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन इस बात को लेकर अब तेजी से चर्चा होना शुरू हो गई है कि बॉलीवुड में अब नया स्टार किड लॉन्च होने जा रहा है. आखिर इस बात में कितनी सत्यता है, यह तो समय आने पर ही पता चलेगा.

Advertisement

रेड कार्पेट पर आई थीं नजर 

नाओमिका अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ बीते दिनों में मैडॉक फिल्म्स की 20वीं एनिवर्सरी पर पार्टी के दौरान रेड कार्पेट पर चलती नजर आई थीं. उनकी खूबसूरती ने हर किसी को इंप्रेस किया था. जहां उन्होंने अपनी नानी के साथ पोज भी दिए थे, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. बता दें, नाओमिका एक्ट्रेस रहीं रिंकी खन्ना और बिजनेसमैन समीर शरन की बेटी हैं. इनका जन्म साल 2004 में हुआ था. अब दर्शकों को यह नये स्टार किड के बॉलीवुड में डेब्यू होने का इंतजार है. यह स्टार किड किस एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करता हुआ नजर आएगी. इसको जानने के लिए भी बेताब हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : जब सुष्मिता सेन ने किया पाकिस्तानी एक्टर्स को सपोर्ट, भड़के लोग