'रेड 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, अजय-रितेश में दिखी जबर्दस्त भिड़त

Raid 2: अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें शुरुआत अजय देवगन से होती है. अजय अपनी टीम के साथ रेड डालने के लिए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
raid 2

Raid 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की आने वाली फिल्म रेड 2 (Raid 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें, अजय देवगन इन दिनों अपनी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां इस फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ दिनों पहले लोगों के सामने आ चुका है. जिसके बाद अजय देवगन के फैंस का फिल्म को देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ चुका है. फिल्म में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी अहम किरदार में नजर आएंगे. अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में ऐसा खास है क्या, चलिए आपको बताते हैं.

ट्रेलर हुआ रिलीज

अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें शुरुआत अजय देवगन से होती है. अजय अपनी टीम के साथ रेड डालने के लिए जाते हैं. उनके पास दादा मनोहर भाई के नाम का वारंट होता है. ट्रेलर में रेड की कहानी को बताया गया है. जहां वह दादा मनोहर भाई के घर की पूरी छानबीन करते हैं. लेकिन उनको कुछ नहीं मिलता. इसके बाद रितेश देशमुख, अजय को चेतावनी देते हुए नजर आते हैं कि सबसे बड़ी चीज आपके सामने है. लेकिन आप उसे ढूंढ नहीं पाएंगे. जहां अजय देवगन बहुत ही गुस्से में नजर आते हैं. रितेश देशमुख अपनी एक्टिंग से दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं.

Advertisement

तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग 

फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना भाटियाका भी एक आइटम सॉन्ग है. जहां तमन्ना अपने डांस से हर किसी को इंप्रेस करने वाली हैं. इससे पहले तमन्ना भाटिया फिल्म स्त्री 2 में आज की रात जैसे हिट गाने पर डांस कर चुकी हैं. यह गाना काफी हिट हुआ था. अब इस फिल्म में तमन्ना भाटिया और क्या करती हुई नजर आएंगी, यह फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement

ये भी पढ़े: क्या दीपिका, शाहरुख के साथ आने वाली हैं नजर? डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

Topics mentioned in this article