क्या जल्द आ रहा है 'पंचायत 5' ? एक्टर ने दिया बड़ा अपडेट

Raghubir Yadav: रघुवीर यादव ने एनडीटीवी से इंटरव्यू के दौरान काफी कुछ कहा. जब उनसे पूछा गया कि क्या अब पंचायत सीजन 5 भी दर्शकों के बीच में आएगा ? इस बात का रघुवीर यादव ने बड़े मजाकिया तौर पर जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
raghuvir yadav

Raghubir Yadav: सीरीज पंचायत 4 (Panchayat 4) बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज का दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. जहां उनका अब इंतजार खत्म हो गया है. इस सीरीज को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बता दें, इस सीरीज के पिछले 3 सीजंस काफी हिट रहे थे. जिसके बाद मेकर्स 4 सीजन दर्शकों के लिए लेकर आए. अब सबसे बड़ी बात यह है कि इस सीरीज का सीजन 5 दर्शकों के बीच में आएगा या नहीं? इस बात पर सीरीज की कास्ट रघुवीर यादव (Raghubir Yadav) ने एक बड़ा खुलासा किया है.

क्या सीजन 5 आएगा ?

रघुवीर यादव ने एनडीटीवी से इंटरव्यू के दौरान काफी कुछ कहा. जब उनसे पूछा गया कि क्या अब पंचायत सीजन 5 भी दर्शकों के बीच में आएगा ? इस बात का रघुवीर यादव ने बड़े मजाकिया तौर पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 4 के बाद तो 5 ही आता है. इसके अलावा सब कुछ सीजन 4 के रिस्पांस पर डिपेंड करता है. अगर सीरीज को अच्छा रिस्पांस मिला तो बिल्कुल सीजन 5 भी जल्द दर्शकों के बीच में आ सकता है. इसके अलावा सीरीज की शूटिंग कब शुरू होगी, इस बात को लेकर उन्होंने कुछ भी खुलासा नहीं किया.

Advertisement

ये एक्टर्स आए नजर

अगर सीरीज की कास्ट की बात करें तो रघुवीर यादव के अलावा नीना गुप्ता, जीतू भैया, फैजल मलिक जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. इस सीजन में मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी घमासान दिखाई दिया है. अब इस सीरीज के चाहने वाले अगले सीजन का बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सीजन 5 भी जल्द ही दर्शकों के बीच में आएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Ronit Roy: शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर लोग फालतू बातें कर रहे, सच किसी को नहीं पता

Advertisement