विज्ञापन

राघव जुयाल जल्द शुरू करेंगे ‘द पैराडाइज’ की शूटिंग, मार्च 2026 में होगी रिलीज

Raghav Juyal: द पैराडाइज का डायरेक्शन श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं और इसमें नैचुरल स्टार नानी लीड रोल में नजर आएंगे. जो एक बार फिर अपनी खास स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों को बांधने वाले हैं.

राघव जुयाल जल्द शुरू करेंगे ‘द पैराडाइज’ की शूटिंग, मार्च 2026 में होगी रिलीज
bollywood news

Raghav Juyal: एक्टर राघव जुयाल (Raghav Juyal) अब फिल्म द पैराडाइज का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें वह लीड रोल में नजर आएंगे. राघव हाल ही में फिल्म की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में शामिल हुए और अब जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस खबर पर खुद राघव जुयाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मुहर लगाई है, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि #TheParadise begins... अपने प्यारे @srikanthodela के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में बहुत मजा आया. नेचुरल स्टार @Nameisnani garu, आपसे जुड़ने का इंतज़ार नहीं हो रहा.

सोशल मीडिया पर ये कहा

SLV सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर साझा करते हुए लिखा कि #TheParadise जोरों पर है. @odela_srikanth और @TheRaghav_Juyal ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में हिस्सा लिया. राघव सेशन में सुनाए गए रॉ सीन्स से काफी उत्साहित थे. वे बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सिनेमाघरों में 26 मार्च 2026 को. यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, इंग्लिश और स्पैनिश भाषाओं में रिलीज होगी. नेचुरल स्टार @NameisNani in an @odela_srikanth cinema @anirudhofficial म्यूजिकल 🎼@themohanbabu @sudhakarcheruk5 @TheRaghav_Juyal @Dop_Sai @NavinNooli @artkolla @SLVCinemasOffl @TheParadiseOffl @saregamasouth @saregamaglobal हाल ही में एक मीडिया से बातचीत के दौरान राघव ने अपनी मच अवेटेड फिल्म द पैराडाइज से तेलुगू डेब्यू को लेकर बात की.

डायरेक्शन श्रीकांत ओडेला कर रहे

द पैराडाइज का डायरेक्शन श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं और इसमें नैचुरल स्टार नानी लीड रोल में नजर आएंगे. जो एक बार फिर अपनी खास स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों को बांधने वाले हैं. फिल्म का म्यूजिक मशहूर कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जो कहानी के जोश और इमोशन को और गहराई देगा. इस प्रोजेक्ट की टीम में सिनेमैटोग्राफर सी.एच. साई, एडिटर नवीन नूली और प्रोडक्शन डिजाइनर अविनाश कोल्ला जैसे बेहतरीन नाम शामिल हैं.  द पैराडाइज़ 26 मार्च 2026 को बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. यह फिल्म आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, अंग्रेज़ी, स्पेनिश, बांग्ला, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. अपने शानदार डायरेक्टर, दमदार कलाकारों, इंटरनेशनल लेवल और जबरदस्त चर्चा के साथ द पैराडाइज सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड के टॉप डांसर, देखें लिस्ट में आपका पसंदीदा एक्टर तो नहीं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close