विज्ञापन

ये हैं बॉलीवुड के टॉप डांसर, देखें लिस्ट में आपका पसंदीदा एक्टर तो नहीं

Bollywood News: रणवीर सिंह एनर्जी का पावरहाउस हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस हर गाने को पार्टी एंथम बना देती है. ‘तत्तड़ तत्तड़’, ‘खलीबली’, ‘अइनवायी अइनवायी’, ‘व्हाट झुमका’ से लेकर ‘ढिंढोरा बाजे रे’ में उनके कथक स्टाइल तक, रणवीर सिंह बार-बार साबित कर चुके हैं कि वो सिर्फ शानदार एक्टर नहीं, बल्कि एक्सेप्शनल डांसर भी हैं.

ये हैं बॉलीवुड के टॉप डांसर, देखें लिस्ट में आपका पसंदीदा एक्टर तो नहीं
bollywood news

Bollywood News: बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता हैं जो न केवल शानदार परफॉर्मर हैं बल्कि बेहतरीन डांसर भी हैं. इनके लिए डांस महज स्टेप्स नहीं, बल्कि एक एहसास है. जो म्यूजिक के साथ खुद बखुद बहने लगता है. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जैसे सितारों ने जब डांस को अपने अंदाज में नई पहचान दी.

ऋतिक रोशन

जब डांस की बात आती है तो ऋतिक रोशन से बेहतर फ्लो शायद ही किसी का हो. वह हर मूवमेंट को जिंदा कर देते हैं, मानो संगीत उनके शरीर से बह रहा हो. ‘एक पल का जीना', ‘सेनोरिटा', ‘बैंग बैंग', ‘घुंघरू', ‘धूम अगेन' या ‘जनाब-ए-आली'. हर गाने में ऋतिक का डांस अपने आप में एक फैनबेस रखता है.

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह एनर्जी का पावरहाउस हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस हर गाने को पार्टी एंथम बना देती है. ‘तत्तड़ तत्तड़', ‘खलीबली', ‘अइनवायी अइनवायी', ‘व्हाट झुमका' से लेकर ‘ढिंढोरा बाजे रे' में उनके कथक स्टाइल तक, रणवीर सिंह बार-बार साबित कर चुके हैं कि वो सिर्फ शानदार एक्टर नहीं, बल्कि एक्सेप्शनल डांसर भी हैं.

शाहिद कपूर

डांस के मामले में शाहिद कपूर का मुकाबला करना आसान नहीं. ‘आई पापी', ‘नगाड़ा नगाड़ा', ‘धन ते नन' और ‘अखियां गुलाब' जैसे गानों में उन्होंने अलग-अलग मूड्स के साथ अपनी स्मूद और एनर्जेटिक डांसिंग का कमाल दिखाया है. शाहिद ने बॉलीवुड में एक खास डांसिंग स्टाइल को नई ऊंचाई दी है.

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ का डांस हर बार माइकल जैक्सन की याद दिला देता है. ‘व्हिसल बाजा' से लेकर ‘द हुक अप सॉन्ग', ‘जवानी सॉन्ग', ‘जय जय शिव शंकर' और ‘मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां' तक, टाइगर ने हर परफॉर्मेंस में साबित किया है कि वो बॉलीवुड के सबसे प्रोलीफिक परफॉर्मर्स में से एक हैं.

इशान खट्टर

इशान खट्टर ने डांस के हर जॉनर को एक्सप्लोर किया है. ‘मैं परवाना', ‘तहस नेहस', ‘झिंगाट' और ‘अदाएं तेरी' जैसे गानों में उन्होंने रेट्रो, फ्रीफॉर्म और सॉफ्ट साल्सा जैसे स्टाइल्स में अपनी एनर्जी और वाइब से सभी का दिल जीत लिया है.

ये भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आईं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, कही दिल छूने वाली बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close