राघव जुयाल ने की आशिष चंचलानी की आने वाली डायरेक्टोरियल सीरीज ‘एकाकी’ की तारीफ

Raghav Juyal And Ashish Chanchlani: हाल ही में राघव जुयाल (Raghav Juyal)जो पहले एक डांसर और एंकर के रूप में जाने जाते थे और अब ‘किल’ तथा ‘द बा*ड्स ऑफ बॉलीवुड’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा के लिए सराहे जा रहे हैं, उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर यूट्यूब पर फिल्ममेकिंग सीखने की प्रक्रिया पर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Raghav Juyal And Ashish Chanchlani: आशिष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ने देश के सबसे बड़े और प्रभावशाली डिजिटल स्टार्स में अपना नाम मजबूती से दर्ज कर लिया है. यूट्यूब से डिजिटल पावरहाउस बनने तक उनकी यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है. अब वह अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘एकाकी' के साथ फिल्मनिर्माण की दुनिया में कदम रख रहे हैं. यह सीरीज आशिष की दूरदर्शी कहानी कहने की क्षमता को दर्शाती है और इस साल रिलीज होने जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फिल्ममेकिंग सीखने की प्रक्रिया

हाल ही में राघव जुयाल (Raghav Juyal)जो पहले एक डांसर और एंकर के रूप में जाने जाते थे और अब ‘किल' तथा ‘द बा*ड्स ऑफ बॉलीवुड' जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा के लिए सराहे जा रहे हैं, उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर यूट्यूब पर फिल्ममेकिंग सीखने की प्रक्रिया पर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने खासतौर पर आशिष के प्रयासों की तारीफ की और बताया कि यह प्रतिभाशाली कलाकार न केवल यूट्यूब पर एक सीरीज को कॉन्सेप्चुअलाइज कर रहा है बल्कि उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम भी दे रहा है.

राघव  जुयाल ने ये कहा

आशिष की तारीफ करते हुए राघव ने कहा कि आशिष ने यूट्यूब पर पूरी एक फिल्म बनाई है, एक हॉरर कॉमेडी. उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है और बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने मुझे दिखाया था और उन्होंने वाकई बहुत अच्छा काम किया है. आगे रणवीर अल्लाहबादिया ने भी आशिष चंचलानी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद टैलेंटेड हैं और अपनी विजन और डेडिकेशन के साथ भविष्य में एक लेजेंडरी डायरेक्टर बनेंगे. ‘एकाकी' एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं जब आशिष चंचलानी ने इसका प्रभावशाली पोस्टर साझा किया, जो सस्पेंस और डार्क ह्यूमर से भरी एक रोमांचक कहानी की झलक देता है. इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि आशिष इसमें कई भूमिकाएं निभा रहे हैं, वह सिर्फ डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर, राइटर और एक्टर भी हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से ऋषभ शेट्टी ने की मुलाकात, पर्यावरण जागरूकत के प्रयासों की सराहना की

Advertisement