क्या 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर के साथ काम करेंगे शाहरुख खान?

Shah Rukh Khan: अब रिपोर्ट के अनुसार खबर आई है कि शाहरुख खान साउथ के दिग्गज डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) के साथ काम करने वाले हैं. बता दें, शाहरुख खान ने डायरेक्टर के साथ एक पॉलीटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए हाथ मिलाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ShahRukh Khan

ShahRukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (ShahRukh Khan) अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. उनको आखिरी बार फिल्म डंकी (Dunki) में देखा गया था. बता दें, इस फिल्म को ऑडियंस का मिक्स रिव्यू मिला था. दूसरी तरफ शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार भी काफी बेसब्री से करते हैं. जहां रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि अब शाहरुख खान ने साउथ के एक डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाया है. आखिर वह साउथ के डायरेक्टर हैं कौन, चलिए हम आपको बताते हैं.

इस डायरेक्टर के साथ करेंगे काम

अब रिपोर्ट के अनुसार खबर आई है कि शाहरुख खान साउथ के दिग्गज डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) के साथ काम करने वाले हैं. बता दें, शाहरुख खान ने डायरेक्टर के साथ एक पॉलीटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. इससे पहले सुकुमार पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान एक एंटी हीरो प्ले करने जा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान की सुपरस्टार इमेज देखने को मिलने वाली है. जहां फिल्म में शाहरुख खान जाती जैसे सामाजिक मुद्दों पर बात करते हुए नजर आएंगे. हालांकि अभी फिल्म को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

Advertisement

'पुष्पा 3' को लेकर आई बड़ी खबर

बता दें, फैंस इन दोनों को साथ काम करता देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह खबर भी  सामने आई है कि पुष्पा 2 साल 2028 में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. अभी सुकुमार, रामचरण के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए काफी व्यस्त हैं. जहां अल्लू अर्जुन भी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं. अगर पुष्पा 2 के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने लगभग 1265.97 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'कृष 4' को डायरेक्ट नहीं करेंगे राकेश रोशन, बताई वजह