Pushpa 2 : क्या पुष्पा 2 होगी बैन ? रिलीज़ से पहले FIR दर्ज, जानिए आरोप

Pushpa 2 Controversy: एक तरफ तो फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दूसरी तरफ फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. रिपोर्ट के अनुसार हिसार के एक गांव में फिल्म के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 Controversy

Pushpa 2 Controversy: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की आने वाली फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. जहां फैंस फिल्म का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. जब से फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था. दर्शक अपने पसंदीदा एक्टर को स्क्रीन पर फिर से देखने के लिए बेताब हैं. इसके साथ ही अब यह फिल्म विवादों में फंस गई है. जहां फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. आखिर पूरा मामला है, क्या आपको बताते हैं.

जानें पूरा मामला

एक तरफ तो फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होबे वाली है. दूसरी तरफ फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. रिपोर्ट के अनुसार हिसार के एक गांव में फिल्म के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में हिसार के कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि यह फिल्म हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. कुलदीप ने आगे कहा है कि ट्रेलर में अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर के किरदार में नजर आए हैं. जिसमें मां काली की तस्वीर भी नजर आई है. उनके मुताबिक इस सीन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. कुलदीप ने आगे कहा है कि फिल्म में इस सीन को हटा देना चाहिए अगर ऐसा नहीं किया गया तो फिल्म को हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे.

Advertisement

क्लाइमैक्स सीन अटका

अभी पुलिस की तरफ से फिल्म के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है... लेकिन पुलिस का कहना है कि वह अभी इस मामले में सीनियर अधिकारियों से बात करेंगे. फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर ने फैंस को काफी इंप्रेस किया है. फिल्म की रिलीज को अब कुछ और दिन ही बचे हैं और अब तक इसका क्लाइमैक्स सीन शूट नहीं हुआ है. ऐसे में फिल्म एक और मुश्किल में आ गई है. बता दें, यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें :"जो लड़की कॉम्प्रोमाइज...", Casting Couch को लेकर इम्तियाज अली ने बताई सच्चाई