Pushpa 2 On OTT: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बता दें, फिल्म बीते साल 5 दिसंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां दर्शक फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे थे. बता दें, जो दर्शक इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं, उनका इंतजार खत्म हो चुका है. चलिए हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म को आप कब और कहां देख सकते हैं.
इस ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पुष्पा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 30 से 31 जनवरी 2025 के बीच रिलीज हो सकती है. वहीं फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने अच्छी खासी बड़ी रकम में खरीदे हैं. कुछ दिनों पहले इस बात को लेकर अनाउंसमेंट हुआ था कि पुष्पा 2 को थिएटर्स में 26 दिन की विंडो पूरी करने के बाद रिलीज किया जाएगा. फिल्म ने अपने यह विंडो पूरे कर लिए हैं. अब संभावना जताई जा रही है कि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था. बता दें, फिल्म के पिछले पार्ट में इन दोनों के किरदारों ने दर्शकों के दिल पर अच्छी खासी छाप छोड़ी थी. जिसके बाद दर्शक इस फिल्म के दूसरे पार्ट के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे थे.
ऐसा रहा कलेक्शन
फिल्म पुष्पा 2 देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. वहीं इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1232.30 करोड़ रूपये के आसपास कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया था. यह दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. अब दर्शकों को अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें : बॉबी देओल के जन्मदिन के मौके पर बहन ईशा देओल ने लुटाया प्यार, किया कमेंट