प्रिया कपूर की याचिका पर 26 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, संजय कपूर की संपत्ति से जुड़ा मामला

Priya Kapoor's Petition : हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
priya kapur

Priya Kapur's Petition : बीते महीनों बिजनेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapur) का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. उनकी पत्नी प्रिया कपूर (Priya Kapur) की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट 26 सितंबर को सुनवाई करेगा. प्रिया कपूर ने अनुरोध किया था कि उन्हें अपने दिवंगत पति की संपत्तियों की जानकारी सील बंद लिफाफे में दाखिल करने की अनुमति दी जाए. प्रिया का कहना है कि वह संपत्ति की जानकारी देने को तैयार हैं. लेकिन यह जानकारी सार्वजनिक ना हो, इसके लिए यह लिफाफा गोपनीय रखा जाए.

कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने प्रिया कपूर को निर्देश दिया कि वह संजय कपूर की सारी संपत्तियों का विवरण कोर्ट में पेश करें. इस आदेश के पालन में प्रिया कपूर ने कोर्ट से गुजारिश की है कि वह दो पन्नों की यह जानकारी सील बंद लिफाफे में दाखिल करना चाहती हैं. ताकि यह दस्तावेज आम जनता और मीडिया के हाथों ना लगे. अदालत में पेश होते हुए प्रिया कपूर के वकील ने कहा था कि हम संपत्तियों की पूरी जानकारी देने को तैयार हैं. लेकिन हमारी बस एक ही मांगने है इसे सार्वजनिक ना रखा जाए. दस्तावेज सभी पक्षों को सौपने के लिए तैयार हैं. लेकिन मीडिया में लीक होने की संभावना को देखते हुए, इसे सार्वजनिक रूप से दाखिल नहीं करना चाहते.

जून में हुआ निधन

संजय कपूर का निधन इस साल जून में हुआ था. वह एक बड़े बिजनेसमैन थे. उनके निधन के बाद से ही उनकी संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद चल रहा है. प्रिया कपूर ने जवाब में दावा किया था कि करिश्मा के दोनों बच्चों को पहले ही एक पारिवारिक ट्रस्ट के माध्यम से लगभग 1900 करोड़ रुपये की संपत्ति मिल चुकी है. इसलिए उनके सभी दावे निराधार हैं. उन्होंने कहा कि संजय कपूर की वसीयत पूरी तरह वैध है और वह कोर्ट को सभी जरूरी जानकारियां देने को तैयार हैं. बस उसको गोपनीय रखना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: 'जॉली एलएलबी 3' के छठवें दिन का कलेक्शन आया सामने, हुई 100 करोड़ के पार