Bollywood News: प्राइम वीडियो (Prime Video) जो भारत में मनोरंजन के लिए बहुत पसंद किया जाता है, मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) के साथ कई सालों की साझेदारी का ऐलान किया है. इस साझेदारी के तहत, प्राइम वीडियो को मैडॉक फिल्म्स की आने वाली आठ फिल्मों की वर्ल्डवाइड स्ट्रीमिंग के खास अधिकार मिल गए हैं. इस कदम से प्राइम वीडियो ने दुनिया भर के दर्शकों को बेहतरीन भारतीय मनोरंजन देने का अपना वादा और मजबूत किया है. ये आठ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के तुरंत बाद दुनिया के 240 से ज्यादा देशों और इलाकों में प्राइम वीडियो के मेंबर्स के लिए उपलब्ध होंगी.
हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का घर
इस नई साझेदारी के बाद, प्राइम वीडियो मैडॉक की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का घर बन जाएगा. इसमें 2025 से 2027 के बीच रिलीज होने वाली फिल्मी शामिल हैं. इसमें फिल्म 'थामा' और इसी सीरीज की दो और फिल्में होंगी, जिनके नाम जल्द ही बताए जाएंगे. 'स्त्री 2' के साथ, जो मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, प्राइम वीडियो ने सिर्फ दुनिया भर में सबसे बड़ी हिट में से एक नहीं दी, बल्कि फिल्म के सिनेमाघरों से हटने के बाद भी उसकी लोकप्रियता बनाए रखी. इस साझेदारी में कुछ और बड़ी फिल्में भी शामिल हैं, जैसे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी', जो 29 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है. इसके साथ ही, दो हिट फ्रेंचाइजी 'शिद्दत 2' और 'बदलापुर 2' भी इस लिस्ट में हैं. यह साझेदारी श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'इक्कीस' को भी कवर करती है, जिसमें अगस्त्य नंदा हैं. इसके अलावा, कई और फिल्मों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी.
मजबूत रिश्ते को और भी पक्का करती
यह साझेदारी प्राइम वीडियो और मैडॉक फिल्म्स के पुराने और मजबूत रिश्ते को और भी पक्का करती है. इससे पहले, इन दोनों ने मिलकर कई बड़ी फिल्में, जैसे 'स्त्री 2', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', और 'स्त्री' प्राइम वीडियो पर लाई हैं. इसके अलावा, उन्होंने मिलकर एक बहुत ही सफल फिल्म 'भूल चुक माफ'' भी बनाई, जो पहले सिनेमाघरों में आई और फिर प्राइम वीडियो पर, और एक ओरिजिनल सीरीज 'जी करदा' भी पेश की. मैडॉक फिल्म्स के सीईओ और फाउंडर दिनेश विजन ने कहा कि हम हमेशा ऐसी कहानियां सुनाने में विश्वास रखते हैं जो लोगों को हैरान करें, उनका मनोरंजन करें, और उनके दिलों को छू जाएं. प्राइम वीडियो हमेशा से ऐसी फिल्मों को सपोर्ट करता रहा है जो भाषा, जगह और फॉर्मेट की सीमाओं से परे हैं. हमारी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स से लेकर हमारी सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी तक, हमारा लक्ष्य हमेशा से ऐसी दुनिया बनाना रहा है जहां दर्शक बार-बार जाना पसंद करें. यह लंबी साझेदारी इसी सोच का हिस्सा है कि हम भारतीय कहानियों को पूरी दुनिया तक पहुंचाएं। हम बहुत उत्साहित हैं कि हमारी ये फिल्में सिनेमाघरों के बाद प्राइम वीडियो पर भी अपना सफर जारी रखेंगी और दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगी.
यह भी पढ़ें : 'केबीसी' में आई भारतीय महिला आइस हॉकी टीम, अमिताभ बच्चन ने की तारीफ