Pratik Gandhi Exclusive: जब 175 साल पुरानी बात का किया जिक्र, कहा- 'ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चले..'

Pratik Gandhi With NDTV: प्रतीक गांधी ने कहा कि मुझे ऑडियंस से काफी प्यार मिला है. एक्टर का हमेशा एक सपना होता है कि वह ऑडियंस के दिलों में रहे. वो जगह कहीं ना कहीं तो मिली ही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
pratik gandhi

Pratik Gandhi With NDTV: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) अपनी फिल्म फुले (Phule) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. जहां फिल्म की कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों में आने के लिए खींच रही है. इस फिल्म को आम आदमियों के अलावा राजनेता भी देख रहे हैं. इन दिनों प्रतीक गांधी अपनी फिल्म बागी बेचारे (Baaghi Bechare) को शूट करने के लिए भोपाल आए हुए हैं. उन्होंने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

'ऑडियंस से बहुत प्यार मिला'

प्रतीक गांधी ने कहा कि मुझे ऑडियंस से काफी प्यार मिला है. एक्टर का हमेशा एक सपना होता है कि वह ऑडियंस के दिलों में रहे. वो जगह कहीं ना कहीं तो मिली ही है. प्रतीक ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखे. हमने पहले इस बारे में स्कूल में जरूर पढ़ा था. लेकिन बहुत कम पढ़ा. जब यह फिल्म हमने बनाई तब यह सोच रहे थे कि इस फिल्म के बारे में इस जनरेशन को कुछ भी नहीं पता. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखे.

Advertisement

'जब लड़कियों को पढ़ाने की शुरुआत हुई'

हम यह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चले कि 175 साल पहले क्या बदलाव आया था. जब लड़कियों को पढ़ाने की शुरुआत हुई थी. आज तो बेटी पढ़ाओ कैंपेनिंग चल रहा है. इससे आप समझ सकते हैं कि आज से 175 साल पहले क्या हालात होंगे.

Advertisement

'दोनों चीजों का मिलना बहुत जरूरी है '

प्रतीक ने आगे कहा कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और फिल्म का रिव्यू दोनों का मिलना बहुत जरूरी है. हम चाहते हैं कि हम लोगों के दिलों में बस जाएं. लेकिन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी जरूरी है. क्योंकि जिन लोगों ने फिल्म में पैसे लगाए हैं, वह उनको मिलना ही चाहिए. जिससे वह दूसरी फिल्म बनाएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Warina Hussain Exclusive: भोपाल मेरे लिए लकी है, जब समय मिलता है, घूमने निकल जाती हूं

Topics mentioned in this article