एस. एस. राजामौली की 'वाराणसी' का शेड्यूल पूरा कर प्रकाश राज ने कही दिल की बात

Varanasi Latest: हम बात कर रहे हैं नेशनल अवॉर्ड विजेता प्रकाश राज की, जो भारतीय सिनेमा के बेहद मशहूर और काबिल अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में शानदार अभिनय किया है और कई हिट फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Varanasi Latest: हम बात कर रहे हैं एस. एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) की आने वाली मेगा एक्शन-एडवेंचर फिल्म वाराणसी (Varanasi) की, जो इस वक्त भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा चर्चित और इंतजार की जाने वाली फिल्मों में शामिल है. जब मेकर्स ने रामोजी फिल्म सिटी में हुए एक ग्रैंड ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में इसका पहला ग्लिम्प्स पेश किया. वैसे इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा काफी लंबे समय बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख कर रही हैं. जहां प्रियंका को इस फिल्म में देखने के लिए दर्शक काफी बेताब भी नजर आ रहे हैं. पिछले महीने हुए इवेंट में प्रियंका चोपड़ा का आउटफिट देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

अनुभव साझा किया

सोशल मीडिया पर प्रकाश राज ने फिल्म के एक शेड्यूल को पूरा करने पर काफी कुछ कहा.  उन्होंने कास्ट और पूरी टीम के साथ काम करने के लिए आभार जताते हुए लिखा कि Varanasi का एक शानदार शेड्यूल पूरा किया… मेरे भीतर के भूखे कलाकार के लिए यह किसी खुशी से कम नहीं था. @ssrajamouli @urstrulyMahesh @PrithviOfficial @priyankachopra आपका दिल से शुक्रिया. आप सभी के साथ काम करना बेहद रोमांचक रहा. अब अगले शेड्यूल पर लौटने का बेसब्री से इंतजार है.

मशहूर और काबिल

हम बात कर रहे हैं नेशनल अवॉर्ड विजेता प्रकाश राज की, जो भारतीय सिनेमा के बेहद मशहूर और काबिल अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में शानदार अभिनय किया है और कई हिट फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. वॉन्टेड, सिंघम और दबंग 2 जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके प्रकाश राज अब वाराणसी से जुड़कर एक बार फिर दर्शकों को कुछ नया दिखाने वाले हैं. ऐसे में इस फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर उत्सुकता स्वाभाविक है.

यह भी पढ़ें : TVF की 'पंचायत 4' से लेकर 'द बै*ड्स ऑफ बॉलीवुड' तक, जिन्होंने इंटरनेट पर किया राज

Advertisement