प्रभास ने 'कांतारा: चैप्टर 1' के ट्रेलर को लेकर रखी अपनी राय, जानें

Kantara: Chapter 1: जहां ट्रेलर को हर तरफ से जबरदस्त प्यार और सराहना मिल रही है, वहीं पैन-इंडिया स्टार प्रभास, जिन्होंने ट्रेलर का तेलुगू वर्जन लॉन्च किया, उन्होंने भी इसकी खूब तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kanatara 1

Kantara: Chapter 1: फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है. 2022 में आई 'कांतारा' की सफलता के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे थे. हालांकि फिल्ममेकर्स ने फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी गुप्त रखी है. जिसने दर्शकों की उत्सुकता को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि इस साल की सबसे बड़ी घोषणा बनकर सामने आया है. यह ऐसे रोमांचक पलों और विजुअल्स से भरा हुआ है, जो दिल को छू ले.

प्रभास ने ये कहा

जहां ट्रेलर को हर तरफ से जबरदस्त प्यार और सराहना मिल रही है, वहीं पैन-इंडिया स्टार प्रभास, जिन्होंने ट्रेलर का तेलुगू वर्जन लॉन्च किया, उन्होंने भी इसकी खूब तारीफ की है. प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर कांतारा: चैप्टर 1 का ट्रेलर शेयर किया और टीम को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि #KantaraChapter1 का ट्रेलर सचमुच दमदार और भव्य है. किरगंदुर, ऋषभ शेट्टी और पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं. 2 अक्टूबर का इंतजार नहीं हो रहा, यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है. इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है.

एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया

मेकर्स ने 'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज्यादा फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल हैं. यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगू, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी. यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : 'HAQ' का टीजर हुआ रिलीज, पहली बार साथ नजर आएंगे इमरान हाशमी-यामी गौतम

Topics mentioned in this article