The Raja Saab: द राजा साहब (The Raja Saab) का ट्रेलर आ चुका है और प्रभास (Prabhas) के फैंस पहले से ही इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने मिल रहा है. लोग उनकी वापसी का जश्न मना रहे हैं और उन्हें 'अनडिस्प्यूटेड पैन-इंडिया सुपरस्टार' कह रहे हैं. उनके ग्रैंड अंदाज, स्टाइलिश लुक और फिल्म के अहमर विज़ुअल्स की झलक ने रिलीज से पहले ही जबरदस्त उम्मीदें जगा दी हैं.
प्रभास का स्वैग बेमिसाल
फैंस इस ट्रेलर को विज़ुअल ट्रीट और मासी स्पेक्टेकल कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या ट्रेलर है. प्रभास का स्वैग बेमिसाल है, विज़ुअल्स शानदार हैं, म्यूजिक जबरदस्त है. राजा साहब का दौर शुरू हो गया. वहीं दूसरे ने कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर नहीं है, ये हमारे लिए एक त्योहार है. किंग आ चुका है #Prabhas #TheRajaSaab. नेटिजन्स उनकी शाही मौजूदगी और भव्य अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. प्रभास ने फिर साबित कर दिया कि वो क्यों अनडिस्प्यूटेड पैन-इंडिया सुपरस्टार हैं. ट्रेलर जबरदस्त है जैसी टिप्पणियां फैन्स के उत्साह को बखूबी दिखाती हैं.
पावरफुल लुक की तारीफ
फैंस उनके स्टाइलिश और पावरफुल लुक की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा कि राजा साहब का ट्रेलर फायर है. डार्लिंग प्रभास का ऑरा बेमिसाल #TheRajaSaabTrailer. वहीं दूसरे ने कहा कि प्रभास अन्ना फुल फॉर्म में वापस आ गए हैं #RajaSaab ट्रेलर में, स्टाइलिश, जबरदस्त और रॉयल. यह साफ दिख रहा है कि ट्रेलर ने सिनेमाई तूफान की जमीन तैयार कर दी है. दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक, शानदार विज़ुअल्स और मास अपील ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है. कई लोग इसे मैजिकल और ग्रैंड एक्सपीरियंस बता रहे हैं. द राजा साहब का का फैंस बेसब्री से रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अपने स्वैग और स्क्रीन प्रेजेंस से, प्रभास ने फिर साबित कर दिया कि क्यों वह करोड़ों दिलों में राज करते हैं.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर पहुंचे एक्टर गोविंदा, किया गया भव्य स्वागत, गरबा कार्यक्रम में दी प्रस्तुति