Farhan Akhtar: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की आने वाली फिल्म 120 बहादुर (120Bahadur) का नया दमदार पोस्टर जारी हो गया है, जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी के किरदार में नजर आ रहे हैं. यह नया विज़ुअल साफ बता रहा है कि यह फिल्म हाल के समय की सबसे ताकतवर वार ड्रामा फिल्मों में से एक होने वाली है. साथ ही एक रोमांचक घोषणा भी की गई है. फिल्म का टीजर कल रिलीज होगा.
मेकर्स ने कैप्शन में लिखा
मेकर्स ने कैप्शन में लिखा कि हम पीछे नहीं हटेंगे, कल आउट होगा टीजर #120Bahadur #EkSauBeesBahadur. 120 बहादुर की कहानी 1962 के रेजांग ला युद्ध पर आधारित है, जहां 120 भारतीय सैनिकों ने आख़िरी दम तक मोर्चा संभाले रखा था. यह भारतीय सेना के इतिहास की सबसे साहसिक लड़ाइयों में से एक मानी जाती है. इस नए पोस्टर के साथ ही काउंटडाउन शुरू हो गया है. बस 1 दिन बाद आएगा टीजर, जो भरा होगा जज्बात, शानदार नजारों और दिल छू लेने वाले पलों से और इसके बीच गूंजती है एक अटूट लाइन, हम पीछे नहीं हटेंगे. इस फिल्म को रजनीश ‘रेजी' घोष ने प्रोड्यूस किया है. रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने डायरेक्ट किया है. यह एक्सेल एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है और यह 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फरहान अख्तर का वर्कफ्रंट
अगर फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म रॉक ऑन से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी. बता दें, यह फिल्म हिट रही, जिसके बाद फरहान अख्तर काफी हिट फिल्मों में नजर आए. फरहान अख्तर एक्टर के साथ-साथ एक अच्छे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. जहां सभी दिग्गज एक्टर्स के बीच फरहान अपनी एक अलग ही पहचान बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 'सारे जहां से अच्छा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, चक्रव्यूह में फंसे दिखेंगे प्रतीक गांधी