Bollywood News: इस महीने दो बड़ी फिल्मों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है, जो बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को अच्छी टक्कर दे रही हैं. पहली फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) है. दूसरी फिल्म साउथ स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की फिल्म दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG) है. ये दोनों फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने के लिए सफल साबित हो रही हैं. जहां एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, वहीं जॉली एलएलबी 3 एक कोर्ट रूम ड्रामा है. दोनों की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. चलिए आपको बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में कैसा कलेक्शन कर रही हैं.
पवन कल्याण की फिल्म का हाल
अगर पवन कल्याण की इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही धमाल मचा दिया है. काफी समय से इस फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज देखा जा रहा था. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की इस साल अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है. इसके साथ ही फिल्म ने रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कुली के पहले दिन के रिकॉर्ड को भी पीछे कर दिया है. जिस तरीके से फिल्म कलेक्शन कर रही है, वह देखकर तो लगता है कि आने वाले दिनों में इस फिल्म का कलेक्शन और बढ़ सकता है.
अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन
अगर अक्षय कुमार की फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने एक हफ्ते में भारत में लगभग 73.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को लगभग 12.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. जो की काफी अच्छी मानी गई थी. लेकिन अब दिन पर दिन फिल्म का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है. फिल्म ने गुरुवार को लगभग 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब आने वाले दिनों में पता चलेगा कि इस फिल्म का कलेक्शन कहां तक पहुंचता है.
ये भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा ने देवानंद को किया याद, कहा- 'मार्गदर्शन और प्यार..'