परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह दहिया की पोती ने वरुण धवन से कही खास बात

Border 2 Latest: अनुष्का दहिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर लॉन्च इवेंट की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वरुण धवन और सनी देओल नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि हम सभी इस फिल्म को लेकर बेहद गर्व और उत्साहित महसूस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Border 2 Latest: वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी आने वाली देशभक्ति फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) में परमवीर चक्र से सम्मानित कर्नल होशियार सिंह दहिया के किरदार में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 16 नवंबर को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया और उत्साह मिला. इसी बीच अब कर्नल होशियार सिंह दहिया की पोती अनुष्का दहिया ने फिल्म को लेकर एक भावुक और गर्व भरा शाउटआउट दिया है.

टीजर लॉन्च इवेंट

अनुष्का दहिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर लॉन्च इवेंट की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वरुण धवन और सनी देओल नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि हम सभी इस फिल्म को लेकर बेहद गर्व और उत्साहित महसूस कर रहे हैं. टीजर में ही कड़ी मेहनत, ईमानदारी और जोश साफ झलकता है. उनका यह रिएक्शन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बढ़ते उत्साह को और मजबूत करता है और यह देखने की उत्सुकता भी बढ़ाता है कि वरुण धवन किस तरह पूरे समर्पण और सच्चाई के साथ कर्नल होशियार सिंह दहिया के इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाते हैं. टीजर लॉन्च के दौरान वरुण धवन ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि हम सिविलियंस बहुत लकी हैं. हमें पता ही नहीं होता कि वो लोग हमारे लिए कितना त्याग करते हैं. हम यहां आराम से बैठे हैं, सांस ले पा रहे हैं, वो सब उनकी वजह से है. उन्होंने आगे कहा कि हम वाकई बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास आर्मी, नेवी और एयर फोर्स तीनों हैं.

वॉर ड्रामा 

यह फिल्म जे.पी. दत्ता की 1997 में आई आइकॉनिक वॉर ड्रामा बॉर्डर की दूसरी कड़ी है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो इससे पहले केसरी (2019), पंजाब 1984 (2014), जट्ट एंड जूलियट (2012) और दिल बोले हड़िप्पा! (2009) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा भी फिल्म के कलाकारों में शामिल हैं. फिल्म बॉर्डर 2 आने वाली 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : अदा शर्मा बनीं ‘यूथ फॉर चेंज भारत – से नो टू ड्रग्स' अभियान की चेहरा