शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने इमोशनल पोस्ट किया शेयर, किया सबको भावुक

Shefali Jariwala Latest: सोशल मीडिया पर शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को याद करते हुए लिखा है कि शेफाली हमेशा के लिए कांटा लगा, जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shefali Jariwala

Shefali Jariwala Latest: एक्ट्रेस और म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से फेमस हुई शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का बीते दिनों कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. यह खबर आने के बाद उनके फैंस सदमे में हैं. फैंस के अलावा शेफाली का परिवार भी इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है. सैफाली के मौत के बाद बॉलीवुड के काफी बड़े सेलिब्रिटीज ने अपना दुख जाहिर किया था. हाल ही में उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) का सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ है. जिसको देखकर हर कोई भावुक हो रहा है.

शेफाली जरीवाला के पति ने किया याद 

सोशल मीडिया पर शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को याद करते हुए लिखा है कि शेफाली हमेशा के लिए कांटा लगा, जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत थीं. वह तेज केंद्रित और बेहद प्रेरित करने वाली थीं. जो अपने करियर अपने विचार अपने शरीर और आत्मा के साथ पोषित करती थीं. पराग ने आगे कहा कि अपने सारे टाइटल, उपलब्धियां से बढ़कर शेफाली सबसे ज्यादा प्यार करती थीं. निस्वार्थ और बेहद दयालु थीं. वह सब की मां जैसी थी, एक बेटी, एक समर्पित पत्नी, सिंबा की देखभाल करने वाली प्यारी मां और एक ऐसी दोस्त जो हमेशा अपनों के लिए खड़ी रहती थी.

Advertisement

फैंस हुए भावुक

पराग त्यागी का यह पोस्ट देखकर शेफाली के फैंस भावुक हो गए हैं और सोशल मीडिया पर पराग को हिम्मत दे रहे हैं. एक ने लिखा है कि तुम्हारी ताकत को सलाम है पराग, दूसरे ने लिखा है कि शिफाली को ऐसे ही याद रखा जाएगा, जैसा आपने बताया है. बता दें, शेफाली साल 2005 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ एक कैमियो किरदार करती हुई नजर आईं. इसके बाद शैफाली ने काफी रियलिटी शो और सीरीज में भी काम किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'KBC' के 25 साल: शो जिसने अमिताभ बच्चन को दी सुपर स्टारडम!