'पंचायत सीजन 4' की रिलीज डेट का हुआ एलान, इस दिन ओटीटी पर देख पाएंगे

Panchayat 4: यह सीरीज 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (OTT Platform Prime Video) पर रिलीज होगी. वहीं गांव की दिल छूने वाली कहानी फिर से दर्शकों के बीच में आने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Panchayat 4

Panchayat 4: सीरीज पंचायत 4 (Panchayat 4) के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें, यह सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने जा रही है. जहां इस साल दर्शकों को एक खास तोहफा मिलने जा रहा है. बता दें, इसके पिछले सीजंस काफी हिट हुए थे. जिसके बाद मेकर्स अब पंचायत 4 को लेकर जल्द ही दर्शकों के बीच में आ रहे हैं. अब इस सीरीज की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट हो चुका है.

इस दिन होगी रिलीज

बता दें, यह सीरीज 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (OTT Platform Prime Video) पर रिलीज होगी. वहीं गांव की दिल छूने वाली कहानी फिर से दर्शकों के बीच में आने वाली है. तीन बार अवार्ड जीत चुकी यह सीरीज का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां फिल्म की कास्ट ने हर दर्शक का दिल जीत लिया है. पंचायत के पिछले सीजन्स में ड्रामा, इमोशनल, कॉमेडी सब कुछ देखने को मिली थी. ऐसे ही पंचायत 4 में भी दर्शकों को वही सब देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement

कहानी 

अगर पंचायत की कहानी की बात करें तो इसमें कॉमेडी, ड्रामा दिखाई दिया है. जिसमें अभिषेक की कहानी है जो एक इंजीनियर है. उसकी यूपी के एक दूर गांव में पंचायत ऑफिस में बतौर सेक्रेटरी नौकरी लगती है. वह गांव में खुद को कैसे एडजस्ट करता है और गांव वालों की परेशानियों को हल करता है, यही सीरीज में दिखाया गया है. अगर सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें नीना गुप्ता (Neena Gupta), रघुवीर यादव (Raghubir Yadav), जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) जैसे काफी बड़े एक्टर्स दिखाई दिए हैं. वहीं इसको द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है. इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'केसरी 2' का ट्रेलर हुआ आउट, जलियांवाला बाग कांड की दिखी झलक