ओटीटी पर देखें ये सस्पेंस फिल्में, देखकर घूम जाएगा सिर

Films On OTT: यह फिल्म साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में करीना कपूर लीड किरदार में नजर आई थीं. जहां विजय वर्मा भी करीना के साथ अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
films on ott

Films On OTT: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है. जहां बड़े से बड़े डायरेक्टर ओटीटी पर अपनी फिल्में और सीरीज रिलीज कर रहे हैं. जहां दर्शक भी घर बैठे इन फिल्में और सीरीज अपने परिवार के साथ बैठकर देखना पसंद करते हैं. वैसे भी मार्च के महीने में ऐसी काफी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं जो दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. जिनको आप ओटीटी पर देख सकते हैं और ये फिल्में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही हैं.

जाने जान (Jaane Jaan)

यह फिल्म साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में करीना कपूर लीड किरदार में नजर आई थीं. जहां विजय वर्मा भी करीना के साथ अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. यह एक थ्रिलर फिल्म है. अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें कत्ल करने और डेड बॉडी छुपाने को लेकर बताया है.

Advertisement

खुफिया (Khufiya)

यह एक थ्रिलर फिल्म है. इसमें तब्बू लीड किरदार में नजर आई हैं. फिल्म में उन्होंने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है. बता दें, इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तब्बू का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था.

Advertisement

मोनिका, ओ माय डार्लिंग (Monica, O My Darling)

यह भी एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है. यह साल 2022 में रिलीज हुई थी. जहां फिल्म में राजकुमार राव और हुमा कुरैशी लीड किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म का सस्पेंस आपको फिल्म के अंत तक बैठा कर रखेगा

Advertisement

हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba)

इस फिल्म में तापसी पन्नू लीड किरदार में नजर आई हैं. यह भी एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो कि साल 2021 में रिलीज हुई. इस फिल्म को भी आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में पहली बार होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की घोषणा