Oscar 2025 Winners List: 97वें अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में किया गया. इस साल बेस्ट पिक्चर का खिताब अनोरा ने जीता है. फिल्म अनोरा को सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड मिल चुके हैं. बेस्ट एक्टर का खिताब एड्रियन ब्रॉडी ने जीता है. उन्हें द ब्रूटलिस्ट के लिए यह अवॉर्ड मिला.
97वें ऑस्कर अवॉर्ड में इस साल भारत की किसी भी फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिल सका है. प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म में फाइनल नॉमिनेशन मिला था, लेकिन फिल्म आई एम नॉट ए रोबोट से हार गई.
97वें ऑस्कर अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट (97th Oscar Award Winners List)
बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म- एम स्टिल हेयर
बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट डायरेक्टर- सेन बेकर (अनोरा फिल्म)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- अनोरा (सीन बेकर)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग-El Mal (एमीलिया पेरेज)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- द सब्सटेंस
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्क्लेव
बेस्ट साउंड- ड्यून: ड्यून: पार्ट टू
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट अ रोबोट
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- फ्लो
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टेजवेल (विकेड)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
ये भी पढ़े: इतिहास का सबसे 'लंपट मूर्ख' बादशाह, गजब का था सनकी, अपने ही बेटे की फुड़वा दी थी आंखें