Oscar 2025: 5 अवॉर्ड जीतकर अनोरा ने रचा इतिहास, एड्रियन ब्रॉडी बेस्ट एक्टर, माइकी मेडिसन बेस्ट एक्ट्रेस, देखें लिस्ट

Oscar 2025 Winners: 3 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड समारोह ऑस्कर 2025 का आयोजन किया गया. इस बार माइकी मेडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस और एड्रियन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला. ऐसे में यहां जानते हैं विनर्स की पूरी लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Oscar 2025 Winners List: 97वें अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में किया गया. इस साल बेस्ट पिक्चर का खिताब अनोरा ने जीता है. फिल्म अनोरा को सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड मिल चुके हैं. बेस्ट एक्टर का खिताब एड्रियन ब्रॉडी ने जीता है. उन्हें द ब्रूटलिस्ट के लिए यह अवॉर्ड मिला. 

 97वें ऑस्कर अवॉर्ड में इस साल भारत की किसी भी फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिल सका है. प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म में फाइनल नॉमिनेशन मिला था, लेकिन फिल्म आई एम नॉट ए रोबोट से हार गई. 

 97वें ऑस्कर अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट (97th Oscar Award Winners List)

बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म- एम स्टिल हेयर 

बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)

बेस्ट डायरेक्टर- सेन बेकर (अनोरा फिल्म)

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- अनोरा (सीन बेकर)

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग-El Mal (एमीलिया पेरेज)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- द सब्सटेंस

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्क्लेव

बेस्ट साउंड- ड्यून: ड्यून: पार्ट टू

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट अ रोबोट 

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- फ्लो

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रस

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टेजवेल (विकेड)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा

ये भी पढ़े: इतिहास का सबसे 'लंपट मूर्ख' बादशाह, गजब का था सनकी, अपने ही बेटे की फुड़वा दी थी आंखें


 

Topics mentioned in this article