Prakash Raj Reaction: बीती रात भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत ने एयर स्ट्राइक की, जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) रखा गया था. पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के बाद लोगों में इस हमले को लेकर काफी नाराजगी दिखाई दे रही थी. जहां इस हमले के बाद भारत में कई पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया हैंडल को बैन कर दिया गया. जिसके बाद एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) पाकिस्तानी एक्टर्स को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रकाश राज ने अपना रिएक्शन दिया है.
पोस्ट किया शेयर
बॉलीवुड और साउथ एक्टर प्रकाश राज अपनी बात दमदारी से रखते हैं. हाल ही में प्रकाश राज में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह इंडियन आर्मी की तारीफ करते हुए नजर आए हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम, भारत कभी भी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रकाश राज का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस पोस्ट पर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि जय हिंद, दूसरे ने लिखा है कि जय हिंद, जय हिंद की सेना. वहीं तीसरे ने लिखा है कि इंडियन मिलिट्री को सैल्यूट. प्रकाश राज बॉलीवुड की काफी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
पाकिस्तानी एक्टर्स के बारे में ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश राज ने अबीर गुलाल के बैन होने की बात पर अपनी राय दी थी. उन्होंने कहा था कि मैं किसी भी फिल्म पर बैन लगाने के हक में नहीं हूं. चाहे वह राइट विंग हो या प्रोपेगेंडा फिल्म हो. लोगों को फैसला करने दें, लोगों के पास हक है. आप फिल्मों पर बैन नहीं लगा सकते. जब तक कि वह पोर्नोग्राफी या बाल शोषण के बारे में ना हो. लेकिन थॉट प्रोसेस? तो क्या? उन्हें आने दीजिए. प्रकाश राज का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े: Exclusive: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच ममता कुलकर्णी ने पीएम मोदी के बारे में कही ये बड़ी बात