कमल हासन ने फिल्म Thug Life का ऑडियो लॉन्च किया स्थगित, कहा- 'यह जश्न मनाने का समय नहीं..'

Kamal Haasan: कमल हासन के फैंस उनकी आने वाली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. कमल हासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे देश की सीमा पर हो रहे घटनाक्रम और वर्तमान की स्थिति को देखते हुए हमने ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च को टालने का निर्णय लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kamal haasan new film

Kamal Haasan: इन दिनों भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसका सीधा-सीधा फर्क बॉलीवुड (Bollywood) पर भी देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिनों फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) को सिनेमाघरों में ना रिलीज करते हुए मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज करने का फैसला लिया है. वहीं कमल हासन (Kamal Haasan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस समय चल रहे हालातों को देखते हुए उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म का ऑडियो लॉन्च इवेंट टाल दिया है. एक्टर ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

ऑडियो लॉन्च टाला गया

कमल हासन के फैंस उनकी आने वाली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. कमल हासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे देश की सीमा पर हो रहे घटनाक्रम और वर्तमान की स्थिति को देखते हुए हमने ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च को टालने का निर्णय लिया है. यहां म्यूजिक लॉन्च 16 मई को होने जा रहा था. हमारे सैनिक मातृभूमि की रक्षा के लिए डटे हुए हैं. मेरा मानना है कि जश्न मनाने का नहीं बल्कि शांति और एकजुटता का समय है. अब इसकी नई डेट की घोषणा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा है कि इस समय हमारी संवेदनाएं हमारे सशक्त बलों और बहादुर पुरुषों और महिलाओं के साथ है. जो हमारे देश की सुरक्षा के लिए सतर्क रहते हैं. यह जश्न मनाने के बजाय चिंतन का समय है.

Advertisement

कमल हासन का वर्कफ्रंट 

कमल हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी के पार्ट 2 और इंडियन 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां दर्शक कल्कि 2898 एडी के पार्ट 2 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. क्योंकि इस फिल्म में कमल हासन नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: भारत-पाक तनाव के बीच स्वरा भास्कर का रिएक्शन आया सामने, कही ये बात

Topics mentioned in this article