आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजने को लेकर मनोज बाजपेई ने कहा- 'लोगों को भी सुरक्षित रहने..'

Manoj Bajpayee: हाल ही में मनोज बाजपेई ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि इन जानवरों ने सड़कों को नहीं चुना और यह हम सबके प्यार के हकदार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Manoj Bajpayee

Manoj Bajpayee: जब से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली में आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द शेल्टर में भेजने का आदेश दिया है. तब से इस बात को लेकर पूरे देश भर में तीखी बहस छिड़ गई है. जहां आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस फैसले का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जरूरी भी बताया है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) ने इस मुद्दे को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कुत्तों को सड़क पर नहीं बल्कि अच्छे घरों में रहना चाहिए, लोगों को भी सुरक्षित महसूस करने का असुरक्षित.

इंस्टा स्टोरी की शेयर

हाल ही में मनोज बाजपेई ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि इन जानवरों ने सड़कों को नहीं चुना और यह हम सबके प्यार के हकदार हैं. लोगों को भी सुरक्षित महसूस करने का हक है. आगे का रास्ता हमदर्दी से तय होना चाहिए, डर के साए तले उनके भाग्य का फैसला नहीं किया जाना चाहिए. बता दें, कोर्ट ने नगर निगम को वैक्सीनेशन और शेल्टर बनाने का भी निर्देश दिया है. मनोज बाजपेई अपनी राय दमदारी से रखते हुए नजर आते हैं और मनोज जो भी बात कहते हैं उसमें बहुत गहराई होती है. आज के समय मनोज बाजपेई बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जो चुनिंदा फिल्में ही करना पसंद करते हैं और उन फिल्मों में अपनी छाप छोड़ देते हैं.

Advertisement

कई सेलिब्रिटी ने विरोध किया

बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया है. जिसमें वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, रवीना टंडन, वीर दास, अदिति गोवित्रीकर सहित कई नाम हैं. इन एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस फैसले की आलोचना की है. दूसरी तरफ रामगोपाल वर्मा ने इस फैसले का समर्थन किया है. रामगोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मानव जीवन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और आवारा कुत्तों से बच्चों को खतरा बताया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'बागी 4' का पहला गाना 'गुजारा' हुआ रिलीज, दिखी टाइगर-हरनाज की लव केमिस्ट्री