'चिकिरी-चिकिरी’ पर निर्देशक बुच्ची बाबू सना ने कहा- 'मुझे यकीन था कि..'

Peddi Latest: ए. आर. रहमान का संगीत, मोहित चौहान की आवाज और राम चरण के शानदार डांस मूव्स के साथ यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
peddi

Peddi Latest: पेड्डी (Peddi) की रिलीज से पहले ही जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है. स्टार राम चरण और जान्हवी कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने अपनी घोषणा के समय से ही सुर्खियां बटोरी हैं. इसके लुक पोस्टर्स ने उत्साह को और बढ़ाया, लेकिन हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘चिकिरी-चिकिरी' इस चर्चा को एक नए स्तर पर ले गया है. यह गाना अब तक 46 मिलियन से अधिक व्यूज पार कर चुका है और पहले से ही एक चार्टबस्टर बन गया है.

राम चरण के शानदार डांस मूव्स

ए. आर. रहमान का संगीत, मोहित चौहान की आवाज और राम चरण के शानदार डांस मूव्स के साथ यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ‘चिकिरी-चिकिरी' की सफलता पर निर्देशक बुच्ची बाबू सना ने बताया कि आखिर इस गाने को इतना खास क्या बनाता है. उन्होंने कहा कि जिस पल मैंने ए. आर. रहमान सर द्वारा बनाई धुन सुनी, उसी समय मुझे यकीन हो गया था कि हमारे पास एक विजेता गीत है. लेकिन जो प्रतिक्रिया मिली है, वह हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा है. ‘चिकिरी' एक बहुत ही स्थानीय शब्द है जो एक खास क्षेत्र में ही इस्तेमाल होता है, लेकिन रहमान सर की धुन और राम चरण गरु के जबरदस्त हुकस्टेप ने इसे एक सनसनी बना दिया.

गाने की प्रतिक्रिया

उन्होंने आगे कहा कि हमने फिल्म की थीम के अनुरूप गाने में पूरी तरह से प्रामाणिकता बनाए रखने की कोशिश की और मुझे लगता है कि यही बात लोगों के दिलों में उतर गई. हमारे सिनेमैटोग्राफर रथनवेलु गरु का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा, जिन्होंने इस गाने को असली लोकेशनों पर बिना किसी AI के उपयोग के शूट किया है. कुल मिलाकर, हम गाने की प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं और यह तो बस शुरुआत है. फिल्म की रिलीज डेट 27 मार्च, 2026 तय की गई है.

ये भी पढ़ें: पैपराजी पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, कहा- 'शर्म नहीं आती..'

Topics mentioned in this article