Exclusive Interview: जब नुसरत भरूचा का हुआ 'भूत' से सामना, हॉन्टड एक्सपीरियंस किया शेयर

Nushrratt Bharuccha With NDTV: नुसरत ने बात करते हुए कहा की छोरी 2 फाइनली दर्शकों के बीच में आ गई है. मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि इसका पहला पार्ट साल 2021 में शुरू रिलीज हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nushrratt Bharuccha With NDTV

Nushrratt Bharuccha With NDTV: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) काफी समय से अपनी फिल्म छोरी 2 (Chhorii 2 2) को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हो चुकी है. जहां फिल्म में नुसरत फिर से दर्शकों को डराती हुई नजर आई हैं. नुसरत के अलावा फिल्म में सोहा अली खान (Soha Ali Khan) भी अहम किरदार में नजर आई हैं. हाल ही में नुसरत भरूचा ने NDTV से बात की और फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

साक्षी देवी की हुई वापसी 

नुसरत ने बात करते हुए कहा की छोरी 2 फाइनली दर्शकों के बीच में आ गई है. मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि इसका पहला पार्ट साल 2021 में शुरू रिलीज हुआ था. लेकिन इस फिल्म का पार्ट 2 आने में थोड़ा समय लग गया. क्योंकि इसकी कहानी लिखी गई और आज फाइनली फिल्म रिलीज हो गई. आज मैं थोड़ा सा नर्वस हूं लेकिन उससे ज्यादा खुश हूं.

Advertisement

नुसरत ने सबको डराया 

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में मेरे काफी खतरनाक सींस हैं. लेकिन मुझे अभी तक मेरे सींस को लेकर किसी ने रिव्यू ही नहीं दिया. क्योंकि मैं लगातार इंटरव्यूज में काफी व्यस्त हूं.

Advertisement

हॉन्टड एक्सपीरियंस किया शेयर 

नुसरत ने अपना हॉन्टड एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि मैं दिल्ली के होटल में रुकी हुई थी. मैं रात के 12 बजे सोई थी. लेकिन यह सुबह की बात है जब मुझे किसी के चिल्लाने की आवाज आई. मुझे ऐसा लगा कि शायद मेरी मैनेजर मुझे उठाने के लिए आई है. मैंने देखा तो रूम में कोई नहीं था. जिसके बाद मैंने गेट के बाहर जाकर देखा तो मुझे कोई भी दिखाई नहीं दिया.

Advertisement

'बैग जमीन पर रखा मिला' 

नुसरत ने आगे बात करते हुए कहा कि जब मुझे कोई नहीं दिखा तो मैं वापस रूम में सोने के लिए आ गई. फिर मेरी नजर मेरे बैग पर पड़ी. मैंने अपना बैग ऊपर अलमारी में रखा था. लेकिन मुझे मेरा बैग नीचे रखा मिला. मैं सोचने लगी कि मेरा बैग नीचे किसने रखा. मेरे बैग में से दो चीजें बैग के बाहर रखी मिलीं. जैसे किसी ने उनको सजा के रखा हो. मैंने अपने स्टाफ को बुलाया. नॉर्मली जब बैग नीचे गिरता है तो सारा सामान बाहर आ जाता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद मैं अपना सारा सामान लेकर उस रूम से भागी.

'मैं हॉन्टड जगहों पर नहीं जाती'

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि जो हॉन्टड जगह होती हैं या जहां मुझे कुछ हॉन्टड चीजें सुनने में आती हैं. मैं वहां नहीं जाती हूं. इससे अच्छा तो मैं अपने घर आ जाती हूं.

'फिल्म एक सोशल मैसेज दे रही है'

नुसरत ने आगे बात करते हुए कहा कि फिल्म के माध्यम से हम एक सोशल मैसेज देना चाह रहे हैं. जिसके बारे में हमको बात करना चाहिए. हॉरर के माध्यम से अपना मैसेज लोगों तक पहुंचाया है. डायरेक्टर ने फिल्म में कुछ अलग करने की कोशिश की है.

ये भी पढ़े: कपिल शर्मा के ट्रांसफॉर्मेशन ने किया सभी को शॉक्ड, ये है वजन कम करने का राज