Nimrit Kaur With NDTV: भोपाल इन दिनों बॉलीवुड की पहली पसंद बन चुका है. यहां आपको हर रोज कोई ना कोई फिल्म या सीरीज की शूटिंग होती हुई नजर आएगी. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया भोपाल में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. बता दें, निमृत जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस बात को लेकर उन्होंने NDTV से बात की और अपनी खुशी भी जाहिर की.
टेलीविजन से बॉलीवुड तक
निमृत ने कहा कि मेरा टेलीविजन से बॉलीवुड तक का सफर काफी अच्छा रहा है. अगर मैं अपने करियर के यात्रा की बात करु तो मैं साल 2019 में टीवी इंडस्ट्री में आई थी और हर साल मैंने अच्छा काम किया. मुझे काफी अच्छे अवसर भी मिले हैं. आने वाले समय और लंबे समय तक ईश्वर की कृपा मुझ पर रहेगी. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हमारे प्लान करने से कुछ नहीं होता. मेरा मानना है कि आपका जब समय आना है तभी आपको वो मिलेगा जो आप चाहते हो. इसके अलावा साल 2025 में मुझे काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स करने के मौका मिला. उसके लिए मैं खुद को लकी समझती हूं. इसके अलावा इस साल 2026 में भी काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स रिलीज होने वाले हैं. मैं चाहती हूं को ऑडियंस को मेरा काम पसंद आए.
'सुबह मम्मी से बात हुई'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आज सुबह से मेरी सिर्फ मम्मी से ही बात हुई है और मेरे लिए किसी त्यौहार पर घर से बाहर रहना कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि मैं फौजी परिवार से आती हूं. क्योंकि बचपन से ये सब देखा है, पता नहीं चलता कि कब त्यौहार है कब नहीं है. बचपन में मैंने अपने पिताजी को भी ऐसे ही देखा है. उन्होंने भी बहुत से त्यौहार और बर्थडे मिस किए हैं. अब वो सब चीजें मेरे लिए भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Anshumaan Pushkar Exclusive: 'मैं कॉमेडी किरदार करना चाहता हूं, अनुराग कश्यप में एक्टर के तौर पर..'