'निकिता रॉय' को अपना बजट वसूलना हो रहा है मुश्किल, अभी तक का कलेक्शन

Nikita Roy Latest Collection: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म पहले 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन इस फिल्म को बाद में 18 जुलाई को रिलीज किया गया. अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 22 लाख रुपये का कलेक्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nikita Roy Latest Collection

Nikita Roy Latest Collection: बीते दिनों एक तरफ तो मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म सैयारा (Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. दूसरी तरफ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म निकिता रॉय (Nikita Roy) भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अगर दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो मोहित सूरी की फिल्म सैयारा शानदार कलेक्शन कर रही है और इस फिल्म को हर उम्र के लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल है. आज हम आपको बताते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म का अभी तक का कलेक्शन कैसा रहा.

अभी तक का कलेक्शन

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म पहले 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन इस फिल्म को बाद में 18 जुलाई को रिलीज किया गया. अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 22 लाख रुपए का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म ने 24 लाख रुपए का कलेक्शन किया. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 40 लाख रुपये के आसपास का कलेक्शन किया.

Advertisement

86 लाख का कलेक्शन कर निकिता रॉय

अगर फिल्म के अभी तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ने 86 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है. अगर इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तीन दिनों में 97 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. यह फिल्म 2025 की फ्लॉप फिल्म में शामिल हो चुकी है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से उतरती हुई दिख रही है.

Advertisement

यह एक्टर्स आए हैं नजर

सोनाक्षी सिन्हा ने काफी लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी की है. पिछले दिनों सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी. अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा परेश रावल और अर्जुन रामपाल अहम किरदार में नजर आए हैं. यह बड़े एक्टर्स भी फिल्म को कोई खास फायदा नहीं पहुंच पाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 3 दिनों का कलेक्शन आया सामने