Dhanush Latest: नया साल 2026 आ गया है. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी नए साल का स्वागत बड़े धूमधाम से कर रहे हैं. दूसरी तरफ बॉलीवुड और साउथ के ऐसे काफी एक्टर्स हैं जो बीते हुए साल को याद कर रहे हैं. साउथ एक्टर धनुष (Dhanush)ने बीते साल कई यादगार पलों के बारे में बताया. उन्होंने तीन अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया. जिसमें तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. उनका स्टारडम भी बढ़ गया. हर फिल्म में मेहनत, जुनून और एक्टिंग का जादू साफ-साफ नजर आया. साल 2026 की शुरुआत में उन्होंने आभार और खुशियां जाहिर की.
एक्टर ने ये कहा
धनुष ने पोस्ट में लिखा कि साल 2025 मेरे लिए बहुत खास और यादगार रहा. तीन फिल्मों का हिट होना एक बड़ा आशीर्वाद था और यह सब आप लोगों की वजह से हासिल हुआ. मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं. आपके प्यार और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था. नए साल के मौके पर धनुष ने फैंस को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मैं कामना करता हूं कि यह साल सभी के लिए खुशियां स्वस्थ और सफलता से भरा हो और यह साल हर किसी की जिंदगी में नई उम्मीद लेकर आए.
बीते साल ये फिल्में हुईं रिलीज
बीते साल धनुष की फिल्म कुबेर सबसे पहले रिलीज हुई थी. जिसने काफी अच्छा कलेक्शन किया था. इसके बाद उनकी लगातार दो और फिल्में सिनेमाघरों में आईं. इस साल उनकी बॉलीवुड फिल्म तेरे इश्क में भी रिलीज हुई थी जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आए थे. इस फिल्म की भी दर्शकों ने जमकर तारीफ की. अब फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. धनुष को भी अपनी आने वाली फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़ें : New Year 2026: नए साल पर रजनीकांत ने पोस्ट किया शेयर, कहा- 'में सब कुछ भगवान पर..'