नेटिजन्स ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ, कहा- 'भविष्य को सशक्त बना रही..'

Deepika Padukone Latest: अपने ‘क्रिएट विद मी’ प्लेटफॉर्म के अगले चरण के रूप में शुरू किया गया ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ नए कलाकारों और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को असली काम का अनुभव देने के लिए बनाया गया है, ताकि उन्हें देखा, सुना और महसूस किया जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Deepika Padukone Latest: इस साल अपने जन्मदिन पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इसे एक खास मकसद के साथ मनाया. अभिनेत्री, निर्माता, उद्यमी और लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य की समर्थक दीपिका ने ‘द ऑनसेट प्रोग्राम' लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य अगली पीढ़ी की क्रिएटिव प्रतिभाओं को सशक्त बनाना है. इस घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हुई और नेटिजन्स ने इंडस्ट्री को कुछ लौटाने की उनकी सोच की सराहना की.

अगले चरण के रूप में

अपने ‘क्रिएट विद मी' प्लेटफॉर्म के अगले चरण के रूप में शुरू किया गया ‘द ऑनसेट प्रोग्राम' नए कलाकारों और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को असली काम का अनुभव देने के लिए बनाया गया है, ताकि उन्हें देखा, सुना और महसूस किया जा सके. यह प्रोग्राम न सिर्फ प्रतिभाशाली लोगों को ट्रेनिंग के मौके देगा, बल्कि उन लोगों के लिए लॉन्च पैड भी बनेगा, जिनके पास अपने-अपने विभाग या प्रोजेक्ट को लीड करने का अनुभव और क्षमता है. इसमें लेखन, निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, लाइटिंग, एडिटिंग, साउंड डिज़ाइन, आर्ट डायरेक्शन, कॉस्ट्यूम डिजाइन, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप और प्रोडक्शन जैसे अहम विभाग शामिल हैं, जो आमतौर पर पर्दे के पीछे रहते हैं, लेकिन कहानी कहने की नींव होते हैं.

अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने

दीपिका पादुकोण के लिए लौटाकर देना कोई एक पल नहीं, बल्कि एक सोच है. द ऑनसेट प्रोग्राम अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने में उनके विश्वास को दिखाता है, न कि सिर्फ खुद चमकने में. कई लोगों ने इस बात पर भी जोर दिया कि दीपिका स्क्रीन पर अपनी स्टारडम बनाए रखते हुए, पर्दे के पीछे भी चुपचाप बड़ा असर डाल रही हैं. स्क्रीन पर राज करते हुए #DeepikaPadukone पर्दे के पीछे भविष्य को सशक्त बना रही हैं. #TheOnSetProgram एक सोच-समझकर की गई, अर्थपूर्ण और दिल से जुड़ी पहल है, जो लौटाकर देने की भावना पर आधारित है.

दूसरों ने सफलता के साथ आने वाली उनकी जिम्मेदारी की भावना की सराहना की.

“#DeepikaPadukone अपने काम से लगातार मिसाल पेश कर रही हैं.
#TheOnSetProgram के जरिए वह सफलता को जिम्मेदारी में और अपने प्रभाव को असली असर में बदल रही हैं. प्रशंसा का सिलसिला जारी रहा और यूजर्स ने उनकी संवेदनशीलता और दूरदर्शी सोच पर भी ध्यान दिलाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : वीर दास ने बताया कैसे इमरान खान ने जताई थी 'हैप्पी पटेल' में काम करने की इच्छा