विज्ञापन

Neeraj Shridhar Exclusive: 'मुझे अनीस बज्मी की फिल्म ऑफर हुई, मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता था...'

Neeraj Shridhar With NDTV: नीरज ने कहा कि मुझे काफी सुनने को मिलता है कि मैंने जो गाने गाए हैं. उन गानों से यूथ अपना बचपन याद करते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि हमारे कॉलेज टाइम के गाने हैं.

Neeraj Shridhar Exclusive: 'मुझे अनीस बज्मी की फिल्म ऑफर हुई, मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता था...'
bollywood news

Neeraj Shridhar With NDTV: बॉलीवुड सिंगर नीरज श्रीधर (Neeraj Shridhar) ने 90 के दशक में एक से एक बड़े म्यूजिक वीडियोज बनाएं. उन्होंने यूथ के बीच में अपनी एक अलग पहचान बनाई. नीरज श्रीधर को बोम्बे बाइकिंग नाम से भी जाना जाता है. नीरज ने काफी बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए. हाल ही में अपने लाइव शो के लिए नीरज भोपाल आए. जहां उन्होंने NDTV से बात की और कई पहलुओं पर अपना विचार व्यक्त किया.

गाने बचपन की याद दिलाते हैं

नीरज ने कहा कि मुझे काफी सुनने को मिलता है कि मैंने जो गाने गाए हैं. उन गानों से यूथ अपना बचपन याद करते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि हमारे कॉलेज टाइम के गाने हैं. मुझे कभी-कभी घबराहट भी होती है. जब मैं उनको देखता हूं तो मैं मिरर की तरह भगता हूं कि मैं बूढ़ा हो गया या नहीं. क्योंकि मुझे वो गाने गाए काफी साल हो चुके हैं. मुझे जो बॉलीवुड गानों का कॉम्प्लीमेंट मिलता है तो उसकी मुझे इतनी चाह नहीं है.

90 के दशक में म्यूजिक वीडियोज

सिंगर ने आगे कहा कि 90 के दशक में जो म्यूजिक वीडियोज बने हैं. उनमें से काफी एक्टर्स बॉलीवुड को मिले हैं जैसे बिपाशा बसु, शाहिद कपूर और काफी नाम हैं. इन दिनों मेकर्स म्यूजिक वीडियोज में पैसों की तरफ चले गए हैं. सिंगर ने आगे कहा कि मैंने अपने म्यूजिक वीडियोज में एक्टिंग भी की है. क्योंकि मुझे कभी भी कैमरे से डर नहीं लगता. मुझे काफी फिल्मों के ऑफर भी मिले. उन्होंने आगे हंसते हुए कहा कि मुझे अनीस बज्मी जी की फिल्म ऑफर हुई थी. मुझे उनके ऑफिस से कॉल आया था. लेकिन मैं एक्टिंग में नहीं जाना चाहता था.

यह भी पढ़ें : Exclusive: राजीव वर्मा दर्शकों के लिए ला रहे सरप्राइज, 25 को क्रिसमस के मौके पर होगा 'छोटी-बड़ी बात-8' का मंचन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close