नीना गुप्ता की 'वध 2' का होगा 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रीमियर

Vadh 2: एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'वध 2' की 23 नवंबर को गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2025 में गाला प्रीमियर स्क्रीनिंग होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Vadh 2: एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की आने वाली फिल्म वध 2 (Vadh 2) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें, इस फिल्म के पहला पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब फिल्म का सेकंड पार्ट जल्द ही दर्शकों के बीच में आने वाला है. फिल्म वध 2 का वर्ल्ड प्रीमियर 29 नवंबर को गोवा में 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2025 में होने जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने सेशन मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है.

नीना गुप्ता ने बताया

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'वध 2' की 23 नवंबर को गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2025 में गाला प्रीमियर स्क्रीनिंग होगी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सिनेमाघरों में फिल्म कब रिलीज होगी इस बात की भी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि फिल्म सिनेमाघरों में 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी. यह अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित हो रहा है. इस दौरान देश-विदेश की चुनिंदा फिल्मों की स्क्रीनिंग इस फेस्टिवल में होने जा रही है.

2022 में पहला पार्ट रिलीज हुआ

इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ था. फिल्म में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा अहम किरदार में नजर आए थे. दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था जो की एक मुसीबत में फंस जाते हैं. फिल्म में इन एक्टर्स की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब इस फिल्म में नया क्या दिखने जा रहा है इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इतना कह सकते हैं कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता एक बार फिर से इस फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा सौरभ सचदेवा, सुमित गुलाटी जैसे एक्टर भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: मोनालिसा की तेलुगू फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी रिलीज?