Exclusive: पहली बार मध्य प्रदेश में रिलीज होगी मराठी फिल्म 'आंबट शौकीन', एक्ट्रेस मोनालिसा ने की खास बातचीत

Ambat Shaukeen In Bhopal: फिल्म की एक्ट्रेस मोनालिसा बागल ने कहा कि मैं पहली बार भोपाल फिल्म के प्रमोशन के लिए आई हूं. ऐसा पहली बार होगा जब कोई मराठी फिल्म मध्य प्रदेश में रिलीज हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bhopal news

Ambat Shaukeen In Bhopal: भोपाल (Bhopal) इन दिनों फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन चुका है. जहां काफी डायरेक्टर यहां अपनी फिल्में शूट कर रहे हैं. इसके अलावा काफी फिल्ममेकर्स यहां अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए भी आते हैं. हाल ही में मराठी फिल्म आंबट शौकीन (Ambat Shaukeen) की कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए भोपाल आई. बता दें, ऐसा पहली बार हो रहा है जब मध्य प्रदेश में कोई मराठी फिल्म रिलीज हो रही है. जहां फिल्म की एक्ट्रेस मोनालिसा बागल (Monalisa Bagal) ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

भोपाल में भी मराठी ऑडियंस है

फिल्म की एक्ट्रेस मोनालिसा बागल ने कहा कि मैं पहली बार भोपाल फिल्म के प्रमोशन के लिए आई हूं. ऐसा पहली बार होगा जब कोई मराठी फिल्म मध्य प्रदेश में रिलीज हो रही है. जब मैंने अपने मित्रों और परिवार के लोगों को बताया कि मैं फिल्म के प्रमोशन के लिए भोपाल जा रही हूं तो उन्होंने मुझसे एक ही सवाल किया कि क्या भोपाल में भी मराठी ऑडियंस है ? यह फिल्म आने वाली 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, मैं बहुत खुश हूं.

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म 

एक्ट्रेस मोनालिसा बागल ने आगे कहा कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. आजकल हमारे बीच हनी ट्रैप जैसे मामले हो रहे हैं. इस विषय पर फिल्म आधारित है. इसमें यह भी बताया है कि आजकल लोग किस तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से गलत चीजों में फंस रहे हैं. अगर सोशल मीडिया के कई फायदे हैं तो इसके कई गलत परिणाम भी सामने आते हैं. जब यह फिल्म मध्य प्रदेश में रिलीज होगी तो यह मराठी भाषा में ही रिलीज होगी. लेकिन जो सबटाइटल होंगे, वो इंग्लिश में होंगे.

यह भी पढ़ें : Sudipto Sen Exclusive: 'शहर में बैठे लोग माओवादियों को सपोर्ट करते हैं, ये लोग ज्यादा खतरनाक..'

Advertisement