भारतीय कॉमेडी का परचम दुनिया भर में लहराएगा: वीर दास

Vir Das : रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान वीर दास ने कहा कि भारतीय कॉमेडी दुनिया भर में अभी वह पहचान नहीं बना सकी जो उसे बनाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vir Das

Vir Das : बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) काफी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जहां उन्होंने शुरुआत काफी छोटे-छोटे किरदार से की थी. वीर दास, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जैसे बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. उनका यह भी मानना है कि कॉमेडी का भविष्य उज्जवल है और वह दुनिया भर के दर्शकों के सामने इसे लाने को तैयार हैं. हाल ही में वीर दास ने कॉमेडी के बारे में काफी कुछ कहा है.

वीर दास का ये है मानना

रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान वीर दास ने कहा कि भारतीय कॉमेडी दुनिया भर में अभी वह पहचान नहीं बना सकी जो उसे बनाना चाहिए. मैं इसमें छोटा सा योगदान देना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि सफलता का मतलब है मुफ्त के बिस्किट, अगर आप दुनिया में कहीं भी जाएं और वहां आपके लिए बिस्कुट की ट्रे तैयार हो. लोग आपको सुनने के लिए तैयार हों तो वास्तव में यही सफलता है. सबके दिन एक से नहीं होते, कभी ऐसा भी होता है कि शो के पूरे टिकट बिक जाते हैं और कभी-कभी ऐसा भी नहीं होता है. लेकिन मेरा मानना है यदि आपके फैंस हैं तो सब ठीक ही होगा.

अवार्ड से हुए सम्मानित

एक्टर को हाल ही में 16वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में डिसरप्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस बात पर उन्होंने कहा कि मैं आज इस मुकाम पर हूं, यह कई लोगों की विनम्रता का नतीजा है. लोगों ने मेरी मदद की और यही चीज मेरे लिए काफी अच्छी है. अगर वीरदास के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह बदमाश कंपनी, गो गोवा गोन जैसी तमाम बड़ी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के होटल में 'वर्किंग ऑन ब्रोकन दास' की परफॉर्मेंस से की थी. जिसके बाद उन्होंने टीवी पर रुख किया. उन्होंने द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो में भी हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें : Happy Birthday Gulzar: जब शादी शुदा जीवन में करना पड़ा संघर्ष, राखी से इस शर्त पर हुई शादी

Advertisement