नवजोत सिंह सिद्धू ने इंडियाज गॉट टैलेंट के कंटेस्टेंट के पिता के इलाज के लिए दिए 5 लाख

Navjot Singh Sidhu: कोलकाता की सत्यं शिवं सुंदरम एकेडमी (SSS एकेडमी) के राज और रुद्र की जोड़ी ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Navjot Singh Sidhu: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) अपने अजब गजब परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहा है. आने वाले एपिसोड में एक ऐसा एक्ट दिखाया जाएगा. एक परफॉर्मेंस ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का दिल जीत लिया. बता दें, परफॉर्मेंस देखकर नवजोत सिंह सिद्धू काफी खुश हुए और उन्होंने परफॉर्मेंस की दिल से तारीफ की.

अपनी तरफ से 5 लाख रुपये

कोलकाता की सत्यं शिवं सुंदरम एकेडमी (SSS एकेडमी) के राज और रुद्र की जोड़ी ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया. इस जोड़ी ने एक बेहद मुश्किल और खतरनाक बैलेंसिंग एक्ट दिखाया, जिसे वे पिछले तीन सालों से परफेक्ट करने में लगे थे. उनकी जबरदस्त तालमेल और भरोसे ने जजों का दिल जीत लिया. यह एक्ट न सिर्फ जजों को बल्कि पूरे देश के दर्शकों के दिलों को जीत गया. लेकिन सबसे खास पल तब आया जब नवजोत सिंह सिद्धू ने एक दिल छू लेने वाला कदम उठाया. उनकी मेहनत और लगन से प्रभावित होकर, जब नवजोत सिंह सिद्धू को पता चला कि उनमें से एक कंटेस्टेंट के पिता का हार्ट का इलाज चल रहा है, तो उन्होंने एक भावुक कदम उठाया.  सिद्धू ने कहा कि ऐसे बच्चों को पैसों की दिक्कत कैसे हो सकती है? मैं तुम्हारे पिता के इलाज के लिए अपनी तरफ से 5 लाख रुपये दूंगा.

दर्शकों की पहली पसंद 

सिद्धू का यह कदम मंच पर ही नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी उतर गया. उनकी दरियादिली ने न सिर्फ उनकी संवेदनशीलता को दिखाया, बल्कि शो में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक पल भी जोड़ दिया. बता दें, यह शो इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है और दर्शक समय निकालकर शो को अपने परिवार के साथ देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना ने सोलो लीड एक्शन फिल्म करने के बारे में की खुलकर बात, जानें क्या कहा

Advertisement

ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की जीत पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने लुटाया प्यार, खास अंदाज में बधाई दी

Topics mentioned in this article