ए.आर. रहमान के बर्थडे पर नमित मल्होत्रा ने शेयर किया खास पोस्ट, बढ़ाई उत्सुकता

A. R. Rahman Latest: ए.आर. रहमान, जो छह बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं, पद्म भूषण से सम्मानित हैं और एकेडमी अवॉर्ड जीतने वाले कंपोजर हैं. भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे आइकॉनिक म्यूजिकल स्कोर्स दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

A. R. Rahman Latest: लेजेंडरी कंपोजर ए.आर. रहमान (A. R. Rahman) के जन्मदिन पर प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) ने दिल से शुभकामनाएं दीं और उनके म्यूजिक की तारीफ की, जिससे उन्होंने कई पीढ़ियों के दिलों को छुआ है. रहमान, जो नमित मल्होत्रा की बड़ी फिल्म रामायण के लिए म्यूजिक कंपोज कर रहे हैं, उन्हें प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर अपनी सराहना और आभार जताकर खास सम्मान दिया है. नमित मल्होत्रा ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें रामायण के दोनों कंपोजर ए.आर. रहमान और हंस जिमर नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर दर्शकों को इस सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली मैग्नम ओपस के बनाने की एक खास झलक देती है.

नमित मल्होत्रा ने ये कहा

नमित मल्होत्रा ने लिखा कि आज @arrahman के जन्मदिन पर उनके जीनियस को सेलिब्रेट कर रहा हूं. मेरी जिंदगी की यादें उनके संगीत में बसी हैं और हमेशा मुझे मेरे दोस्तों, परिवार, देश और मेरी आत्मा की याद दिलाती हैं. भगवान आपको और भी बड़े आशीर्वाद और सरगम दें, ताकि आप अपने पिछले संगीत से भी बेहतर भविष्य का संगीत बना सकें. मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं कि आपके जादू को @hanszimmer के साथ दुनिया के सामने लाऊं. लगभग 5,000 साल पहले की कहानी पर आधारित और दुनिया भर में 2.5 अरब से ज्यादा लोगों द्वारा पूजी जाने वाली रामायण सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक अनमोल विरासत है. नमित मल्होत्रा की यह सिनेमैटिक अडॉप्टेशन अब तक की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी भारतीय फिल्मों में से एक मानी जाती है और पूरी दुनिया में इसके लिए उत्सुकता देखने मिल रही है.

पद्म भूषण से सम्मानित

ए.आर. रहमान, जो छह बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं, पद्म भूषण से सम्मानित हैं और एकेडमी अवॉर्ड जीतने वाले कंपोजर हैं. भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे आइकॉनिक म्यूजिकल स्कोर्स दिए हैं. रामायण में वह दुनिया के मशहूर एकेडमी अवॉर्ड विनर हंस जिमर के साथ काम कर रहे हैं. इस तरह से यह दो ऑस्कर जीत चुके दिग्गजों का बेहद कम देखा जाने वाला मिलन है. इस खास कोलैबोरेशन का असर फिल्म की पहली यूनिट के लिए बने म्यूजिक से पहले ही दिख गया. इसे देखकर दर्शकों ने खूब सराहना की. अगर सिर्फ पहली यूनिट के लिए ही इतनी उत्सुकता है, तो सोचिए कि आगे इस जोड़ी द्वारा बनाए जाने वाले बड़े और भावनात्मक म्यूजिक को लेकर लोगों का उत्साह कितना बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें : 

Advertisement