'निशानची' से आया म्यूजिकल सरप्राइज, मेकर्स ने नया गाना ‘झूले झूले पालना’ किया रिलीज

Nishaanchi: अमेजन स्टूडियोज इंडिया ने फिल्म निशांची का तीसरा गाना 'झूले झूले पालना' रिलीज कर दिया है. यह गाना एक पुरानी, पारंपरिक लोरी से प्रेरित है, जिसे कंपोजर मनन भारद्वाज ने एक नए और इमोशन से भरे अंदाज में तैयार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nishaanchi

Nishaanchi: जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर अजय राय और रंजन सिंह हैं, जबकि इसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. ​इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे एक्टिंग की शुरुआत कर रहे हैं, जो एक दमदार डबल रोल में नजर आएंगे. उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब, और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म निशानची (Nishaanchi) भारत के सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.


 

फिल्म निशांची का तीसरा गाना

अमेजन स्टूडियोज इंडिया ने फिल्म निशांची का तीसरा गाना 'झूले झूले पालना' रिलीज कर दिया है. यह गाना एक पुरानी, पारंपरिक लोरी से प्रेरित है, जिसे कंपोजर मनन भारद्वाज ने एक नए और इमोशन से भरे अंदाज में तैयार किया है. मनन भारद्वाज, प्राजक्ता सुकरे और हिमानी कपूर ने मिलकर इस गाने को अपनी आवाज दी है. यह गाना लोक संगीत को नए और मॉडर्न संगीत के साथ मिलाता है. इसके अलावा यह गाना इसलिए भी खास है क्योंकि यह एक लोरी की धुन को एक कैची ट्रैक और हाई एनर्जी गाने में बदल देता है, जो सुनने के बाद साथ बने रहने वाला है. 'निशानची' की दुनिया में मौजूद हिम्मत, जुनून और ड्रामे का एहसास यह गाना अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए खूबसूरती से दिलाता है. अपने जबरदस्त विजुअल्स और माहौल के साथ, यह गाना न सिर्फ दर्शकों को एंटरटेन करता है, बल्कि फिल्म की अनोखी दुनिया की झलक भी दिखाता है.

दो भाइयों की उलझी हुई कहानी

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 'निशानची' का प्रोडक्शन अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले फ्लिप फिल्म्स के साथ किया है. फिल्म की कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखी है. यह फिल्म एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जिसमें दो भाइयों की उलझी हुई कहानी दिखाई गई है.

यह भी पढ़ें : नेशनल स्पोर्ट्स डे पर आमिर खान की यादगार स्पोर्ट्स फिल्मों पर डालें एक नजर

Topics mentioned in this article