जाह्नवी मल्होत्रा ने जीता मिस मध्य प्रदेश यूनिवर्स का खिताब, मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व

Bhopal News: इस प्रतियोगिता की विजेता जाह्नवी मल्होत्रा ने कहा कि यह क्राउन अपने सिर पर सजा देख मैं बहुत खुश हूं. क्योंकि मैंने इस प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bhopal news

Bhopal News: बीते दिन मिस मध्य प्रदेश यूनिवर्स (Miss Madhya Pradesh Universe) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें लगभग 30 शहरों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जहां उन्होंने अपना टैलेंट दिखा कर हर किसी को इंप्रेस किया. बता दें, इस प्रतियोगिता को जज करने के लिए मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा (Rhea Singha) भोपाल आईं. उन्होंने इस इवेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता की विजेता को क्राउन पहनाया. इसके अलावा उन्होंने भोपाल (Bhopal) को लेकर अपना प्यार भी जाहिर किया.

जाह्नवी मल्होत्रा ने जीता मिस मध्य प्रदेश यूनिवर्स का खिताब

इस प्रतियोगिता की विजेता जाह्नवी मल्होत्रा ने कहा कि यह क्राउन अपने सिर पर सजा देख मैं बहुत खुश हूं. क्योंकि मैंने इस प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत की है. मैंने इस खिताब को हासिल किया है, अब मैं मिस यूनिवर्स इंडिया में मध्य प्रदेश को रिप्रेजेंट करूंगी. मुझे उम्मीद है कि मैं यह क्राउन फिर से जीतूं. जाह्नवी ने आगे कहा कि अगर मैं मिस यूनिवर्स बनती हूं तो बॉलीवुड के अलावा दूसरी काफी चीजों के लिए काम करना चाहूंगी.

Advertisement

ये रहीं रनर अप 

एक तरफ जाह्नवी मल्होत्रा ने मिस मध्य प्रदेश यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. वहीं ताप्ती ठाकुर पहली रनरअप रहीं और श्रेया बेड़ियां दूसरे स्थान पर रहीं. दोनों ने यह क्राउन अपने नाम करने के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि अब हमारी अगली मंजिल मुंबई होगी. अब हम ब्रांड्स के लिए काम करेंगे और हम अपनी स्किल्स पर भी मेहनत करेंगे. बता दें, यह प्रतियोगिता सीहोर स्थित होटल एम्पायर में की गई. जहां इस प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी लोग शामिल हुए. यह इवेंट काफी देर रात तक चला, जहां लोगों में इस इवेंट को लेकर काफी उत्सुकता भी दिखाई दी.

Advertisement

ये भी पढ़े: आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड के बारे में की खुलकर बात, कहा- 'गौरी से मिलने..'

Topics mentioned in this article