'120 बहादुर’ का सोमवार का कलेक्शन आया सामने. जानें

120 Bahadur Latest: '120 बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत साबित कर रही है. सोमवार की 1.4 रुपये का कलेक्शन के साथ फिल्म ने स्थिर रफ्तार बनाए रखी है. जैसे ही मंगलवार को टिकट की कीमतें कम होती हैं, उम्मीद है कि और ज्यादा दर्शक फिल्म देखने के लिए थिएटर्स का रुख करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

120 Bahadur Latest: एक्सल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) की युद्ध-आधारित फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और देशभर के दर्शक इसे बेहद उत्साह के साथ देख रहे हैं. फिल्म को मीडिया और सेलिब्रिटीज से शुरुआती समीक्षाएं शानदार मिल रही हैं और हर गुजरते दिन के साथ इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन और मजबूत होता जा रहा है. सोमवार को फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

 इतना कलेक्शन हुआ

'120 बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत साबित कर रही है. सोमवार की 1.4 रुपये का कलेक्शन के साथ फिल्म ने स्थिर रफ्तार बनाए रखी है. जैसे ही मंगलवार को टिकट की कीमतें कम होती हैं, उम्मीद है कि और ज्यादा दर्शक फिल्म देखने के लिए थिएटर्स का रुख करेंगे. यह साफ दर्शाता है कि फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बना चुकी है और लोग बड़ी संख्या में इसे देखने पहुंच रहे हैं. 120 बहादुर 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की अविश्वसनीय वीरता को बड़े पर्दे पर जीवंत करती है. जिन्होंने 1962 के युद्ध के दौरान प्रतिष्ठित रजांग ला की लड़ाई में अटूट साहस के साथ मुकाबला किया. फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका में नजर आते हैं. वह निडर कमांडर जिन्होंने अपने जवानों के साथ अदम्य साहस दिखाते हुए असंभव परिस्थितियों में भी मोर्चा संभाले रखा. फिल्म की मूल भावना एक शक्तिशाली संदेश में समाई है. 'हम पीछे नहीं हटेंगे', जो उनके अडिग संकल्प और देशभक्ति को दर्शाता है.

निर्देशन रजनीश घई ने किया

फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्राने प्रोड्यूस किया है. इस बैनर तले बनी यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जब से फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था. फरहान अख्तर के फैंस उनको इस किरदार में देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: अदा शर्मा का वायरल ‘मर्दाना आवाज' वीडियो, उनका ह्यूमर फिर इंटरनेट तोड़ गया

Topics mentioned in this article