The Paradise Latest: साउथ के दिग्गज एक्टर मोहन बाबू (Mohan Babu) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द पैराडाइज (The Paradise) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं. बता दें, अब फिल्म से जुड़ा उनका खतरनाक लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. जिसकी उनके फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे. फिल्म के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला ने जब पोस्टर शेयर किया था, उसमें मोहन बाबू का डरावना और हिंसक अंदाज देखकर फैंस हैरान भी हुए और उत्सुक भी.
मोहन बाबू काले चश्मे लगाए हुए
पोस्टर में मोहन बाबू काले चश्मे लगाए हुए दिख रहे हैं. एक हाथ में सिगार है और दूसरे में खून से सनी तलवार. उनके हाथों से ताजा खून टपक रहा है, जिससे उनका डरावना अंदाज साफ झलकता है. इस लुक की इंटेंसिटी इतनी ज्यादा थी कि ट्विटर के सिस्टम ने फोटो को ‘ग्राफिक या संवेदनशील' बताते हुए चेतावनी जारी कर दी, ताकि यूजर्स उसे देखने से पहले एक वार्निंग स्क्रीन पार करें. श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी द पैराडाइज एक दमदार एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें नैचुरल स्टार नानी मुख्य भूमिका में हैं और मोहन बाबू एक खतरनाक विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं.
भावनात्मक कहानियों के लिए
ओडेला, जो अपनी गहरी और भावनात्मक कहानियों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कुछ महीने पहले ही मोहन बाबू का हिंसक लुक शेयर किया था. अब जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है, यह लुक सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 8 भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इन दिनों इस फिल्म से जुड़ी नई-नई अपडेट दर्शकों को सुनने के लिए मिल रही हैं और यही खबरें एक्टर के फैंस की उत्सुकता बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की 'निशांची' 14 नवंबर से होगी स्ट्रीमिंग, जानें कहां देख सकते हैं