मिस वर्ल्ड 2025 की तैयारियां हुईं शुरू, हैदराबाद में होगा यह पेजेंट

Miss World 2025: इस कॉन्टेस्ट में 120 देशों की सुंदरियों हिस्सा लेने जा रही हैं. जहां भारत की तरफ से साल 2023 की मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
miss world 2025

Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है. बता दें, इस बार भी भारत में इस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इससे पहले बीते साल मिस वर्ल्ड 2024 (Miss World 2024) भी भारत में आयोजित हुआ था. इस बार यह इवेंट हैदराबाद (Hyderabad) में किया जा रहा है. जहां इस प्रतियोगिता की मेजबानी तेलंगाना सरकार करने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि इस इवेंट में लगभग 200 करोड़ रूपये का खर्च होने जा रहा है.

120 देशों की सुंदरियां लेंगी हिस्सा 

बता दें, इस कॉन्टेस्ट में 120 देशों की सुंदरियों हिस्सा लेने जा रही हैं. जहां भारत की तरफ से साल 2023 की मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. जहां नंदिनी को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं. इस बार भारत मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर पता है या नहीं, जहां हर कोई यह देखने के लिए काफी उत्सुक है. इससे पहले हरियाणा की मानुषी चिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement

भारत से इन्होंने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब 

बता दें, भारत भी कई बार मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुका है. जहां रीता फारिया ने साल 1945 में यह खिताब अपने नाम किया था. जहां रीता भारत की पहली महिला हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. जिसके बाद साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. उनके बाद साल 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी और साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा और साल 2017 में मानुषी चिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. अब लोगों की निगाहें नंदिनी गुप्ता पर टिकी हैं कि इस बार नंदिनी मिस वर्ल्ड का खिताब भारत को दिला पाती है या नहीं. उसके लिए आपको अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : मोनालिसा का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल, आखिर हुआ क्या ?