Metro In Dino: फिल्ममेकर अनुराग बसु (Anurag Basu) ने काफी सालों बाद फिर से वापसी की है. जहां वह दर्शकों के लिए मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) लेकर आए हैं. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में चार कपल की अलग-अलग कहानी देखने को मिली है. दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. क्योंकि इस फिल्म का पार्ट 1 साल 2007 में रिलीज हुआ था. फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन किया था. आज हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म में खास क्या है, कहानी में क्या बताया गया है.
फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी में चार कपल के बारे में बताया गया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शादीशुदा हैं. लेकिन वह अपनी शादी से बोर हो गए हैं. उनकी बेटी यह जानना चाहती है कि क्या वह लेस्बियन है. अली फजल और फातिमा सेन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. दोनों का प्यार करियर और पर्सनल लाइफ में फंसा हुआ है. आदित्य रॉय को आप मस्त मौला इंसान के रूप में देखेंगे. सारा अली खान पहले से किसी के प्यार में हैं. नीना गुप्ता और अनुपम खेर दोनों स्कूल के दोस्त हैं, जहां काफी सालों बाद ये दोनों फिर से मिलते हैं. इस फिल्म में हर एक कपल की अलग-अलग कहानी नजर आ रही है. फिल्म के अंत में ये कहानियां एक दूसरे से जुड़ जाती हैं.
फिल्म का म्यूजिक
सिंगर प्रीतम ने इस फिल्म में म्यूजिक दिया है. फिल्म में बीच-बीच में कहानियों के साथ गाने भी चलते रहते हैं. जो की फिल्म को काफी मजेदार बनाते हैं. जिस तरीके से प्रीतम ने कहानी को देखते हुए म्यूजिक बनाया है. वह काबिले तारीफ है, गानों को सुनने के बाद दर्शक इस फिल्म की तरफ रुख कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या 'रामायण' में रावण से लड़ते नजर आएंगे अमिताभ बच्चन?