Bollywood News: दिलजीत दोसांझ ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, यादगार बनाया आखिरी शो

Diljit Dosanjh Latest: सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो गुवाहाटी के शो का है, जिसमें सिंगर शायरी अंदाज में मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Diljit Dosanjh Latest

Diljit Dosanjh Latest: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के शोज फाइनली खत्म हो गए हैं. बता दें, दिलजीत ने देश भर के तमाम शहरों में अपने शोज किए हैं .जहां अपने पसंदीदा सिंगर की आवाज सुनने के लिए हजारों लोग उनके शो में आए. सिंगर का आखिरी शो गुवाहाटी (Guwahati) में हुआ, जहां दिलजीत ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उनके फैंस काफी इंप्रेस हो गए. सिंगर ने अपने आखिरी शो में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) को श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने यह शो मनमोहन सिंह को डेडिकेट भी किया.

वीडियो हुआ वायरल

सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो गुवाहाटी के शो का है, जिसमें सिंगर शायरी अंदाज में मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. आप वीडियो में सुन सकते हैं, सिंगर कह रहे हैं कि हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी न जाने कितने सवालों की आबरू रखे, यह मनमोहन सिंह जी बोलते थे. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह बहुत ही सादा जीवन जी कर गए हैं. अगर मैं उनकी लाइफ की जर्नी की तरफ देखूं तो उन्होंने बहुत सादा जीवन जीया है. अगर उनको किसी ने बुरा भी कहा है तो उन्होंने कभी उल्टा जवाब नहीं दिया. पॉलिटिक्स के करियर में यह सबसे मुश्किल काम होता है, हमारे पॉलीटिशियन किसी नर्सरी क्लास के बच्चे की तरह झगड़ते हैं. मैं उसमें नहीं घुसूंगा लेकिन यह बात केवल मनमोहन सिंह के हिस्से में आई है कि उन्होंने कभी भी किसी को पलट कर जवाब नहीं दिया है.

Advertisement
Advertisement

वीडियो के कैप्शन में ये कहा 

सिंगर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि आज का शो डॉ. मनमोहन सिंह जी को समर्पित. वहीं इस पोस्ट के बाद दिलजीत के फैंस काफी इंप्रेस हो गए. कुछ लोगों का मानना है कि सिंगर ने अपने आखिरी शो में इस पल को यादगार बना दिया है. जहां उन्होंने मनमोहन सिंह के बारे में काफी कुछ कहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mamta Kulkarni Exclusive: 'मुझे बहुत जल्दी स्टारडम मिला', Bollywood को लेकर किए बड़े खुलासे