लक्ष्मीप्रिया देवी द्वारा डायरेक्टेड मणिपुरी फिल्म बूंग PVR INOX में होगी रिलीज

Boong: लक्ष्मीप्रिया देवी द्वारा डायरेक्टेड और लिखी हुई फिल्म बूंग ने 2024 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी वर्ल्ड प्रीमियर की थी, जो मणिपुरी सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक माइलस्टोन था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Boong

Boong: भारत का सबसे बड़ा और प्रीमियम सिनेमा एग्जिबिटर PVR INOX अब एक खास कदम उठाने जा रहा है. दरअसल यह 19 सितंबर 2025 को मणिपुरी फिल्म बूंग (Boong) को भारत के चुनिंदा शहरों और सिनेमाघरों में रिलीज करने वाला है. बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मीप्रिया देवी ने किया है, जबकि इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ने चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और स्यूटेबल पिक्चर्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

लक्ष्मीप्रिया देवी द्वारा डायरेक्टेड और लिखी हुई फिल्म बूंग ने 2024 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी वर्ल्ड प्रीमियर की थी, जो मणिपुरी सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक माइलस्टोन था. इसके बाद से यह फिल्म कई बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में भी गई, जहां इसे क्रिटिक्स की सराहना मिलने के साथ कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया. फिल्म में प्रोफेशनल और नए कलाकारों का अनोखा मेल है, जो इसे बहुत मजबूत बनाता है और एक असली दुनिया से रूबरू कराता है. अपनी मजबूत कहानी, खूबसूरत विजुअल्स और मणिपुर के जीवन और संस्कृति को दिखाने के साथ बूंग हंसी, उम्मीद और बचपन की मासूमियत के पल को भी दिखाती है. यह इंसानों के बीच के जुड़ाव की गहरी कहानी पर रोशनी डालती है.

फिल्ममेकर लक्ष्मिप्रिया देवी ने ये कहा

फिल्म के रिलीज के बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर लक्ष्मिप्रिया देवी ने कहा कि बूंग वह किताब है जिसे मैं अपनी खराब इंग्लिश की वजह से नहीं लिख पाई. यह फिल्म मेरी दादी की लोककथाओं से प्रेरित है, जिन्होंने बचपन में मुझे एक तरह की गर्मजोशी और सुकून दिया. यह मणिपुर के लोगों की हिम्मत को समर्पित है. मैं इस समय पूरी तरह से विश्वास न होने, खुशी के बीच का अजीब सा मिश्रण महसूस कर रही हूं क्योंकि आखिरकार एक मणिपुरी फिल्म भारत के मेनलैंड तक पहुंच रही है. तो आइए और बूंग को हेलो कहिए.

ये भी पढ़े: एक शो जो भर दे आपकी नवरात्रि में विश्वास और भक्ति - चलो बुलावा आया है

Topics mentioned in this article