मनीष पॉल ने गजराज राव को 'जॉली एलएलबी 3' के लिए दी शुभकामनाएं, फोटो की शेयर

Maniesh Paul: एक्टर मनीष पॉल ने कैप्शन में लिखा है कि गजराज राव सर को आज उनके ब्लॉकबस्टर फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jolly llb 3

Maniesh Paul: अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. कुछ समय पहले इस फिल्म को लेकर विवाद भी हो चुका है. अब यह फिल्म दर्शकों के बीच में आ चुकी है. इस अवसर पर एक्टर मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने गजराज राव (Gajraj Rao) के अभिनय की तारीफ करते हुए उनको खास अंदाज में बधाई दी है. मनीष ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गजराज राव के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

मनीष पॉल ने ये कहा

एक्टर मनीष पॉल ने कैप्शन में लिखा है कि गजराज राव सर को आज उनके ब्लॉकबस्टर फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. आपकी शानदार एक्टिंग को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार है. एक्टर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि माफ कीजिए लेकिन गाना तो मेरी फिल्म का बजेगा. मनीष ने अपनी आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का गाना फोटो में ऐड किया है. यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. कई लोग इस गाने पर अपने रील भी बना रहे हैं.

फिल्म का तीसरा पार्ट

जॉली एलएलबी साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें अरशद वारसी, वोमन ईरानी, अमृता राव नजर आए थे. फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2017 में रिलीज हुआ था. जिसमें अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर नजर आए. अगर गजराज राव की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने बधाई हो, शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. अगर मनीष पॉल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बता दें, फिल्म 2 अक्टूबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: IMAX फॉर्मेट में रिलीज हो रही है 'Kantara: Chapter 1', हुई घोषणा

Topics mentioned in this article